‘पाकिस्तान जंग से पीछे नहीं हटेगा’, सिंधु जल समझौते पर अब बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी

पाकिस्तानी सेना प्रमुख के असीम मुनीर की परमाणु बम वाली धमकी के बाद अब PAK के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को जंग की गीदड़ भभकी दी है. बिलावल भुट्टो ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और उसपर बांध बनाता है तो भारत के खिलाफ युद्ध होगा.
बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन फैसलों के लिए जिम्मेदार बताया. उन्होंने पाकिस्तानी आवाम को भारत के खिलाफ भड़काते हुए कहा, ”इस जद्दोजहद में हमें आपकी जरुरत है. हमें एक होकर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किए जा रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठानी है. ताकि हम पीएम मोदी के जुल्म से लड़ सकें.”
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा, ”आपमें इतनी ताकत है, इस मुल्क में इतनी ताकत है कि हम जंग में इनका मुकाबला कर सकते हैं. पाकिस्तान जंग की बात नहीं करता, इंडिया जंग की बात करता है, लेकिन अगर इनको जंग करनी है तो पाकिस्तान जंग से पीछे नहीं हटेगा.”
आसिम मुनीर ने भारत को अमेरिकी धरती से दी परमाणु धमकी
पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका में भारत विरोधी राग अलापते हुए कश्मीर को पाकिस्तान के ‘‘गले की नस’’ बताया. मुनीर ने फ्लोरिडा के टेम्पा में पाकिस्तानी प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने पानी के अधिकारों की हर कीमत पर रक्षा करेगा. आसिम मुनीर ने अमेरिकी धरती से भारत को परमाणु धमकी भी दे डाली.
भारत ने पाकिस्तानी सेना के चीफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”आसिम मुनीर की परमाणु धमकी से पता चलता है कि पड़ोसी देश एक ‘‘गैर-जिम्मेदार’’ परमाणु शक्ति संपन्न देश है और उसके (परमाणु) हथियारों के गैर-सरकारी तत्वों के हाथों में पड़ जाने का खतरा है.”
फ्लोरिडा के टेम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए मुनीर ने भविष्य में भारत के साथ युद्ध के दौरान अपने देश के अस्तित्व को खतरा होने की स्थिति में कथित तौर पर परमाणु हमला करने की धमकी दी. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान की ओर जल प्रवाह को बाधित किया तो इस्लामाबाद भारतीय बुनियादी ढांचे को नष्ट कर देगा.
भारत ने दिया करारा जवाब
मुनीर ने कहा, ”हम एक परमाणु राष्ट्र हैं. अगर हमें लगता है कि हम तबाह होने जा रहे हैं तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी तबाही के रास्ते पर ले जाएंगे.” भारत के विदेश मंत्रालय के सूत्रों की ओर से कहा गया कि मुनीर की टिप्पणियां पाकिस्तान की इस प्रवृत्ति का हिस्सा हैं कि जब भी अमेरिका पाकिस्तानी सेना का समर्थन करता है तो वह हमेशा अपना असल आक्रामक चेहरा प्रदर्शित करने लगता है.
उन्होंने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है और वहां की सेना ही देश को नियंत्रित करती है. इस बीच, एक सूत्र ने कहा, ‘‘अमेरिका में मिले स्वागत से गदगद पाकिस्तानी सेना का अगला कदम संभवतः पाकिस्तान में एक मौन या खुला तख्तापलट हो सकता है, ताकि फील्ड मार्शल (पाकिस्तानी सेना प्रमुख) को राष्ट्रपति की कुर्सी मिल जाए.”