Supreme News24

पूरा जेसीबी समाज डरा हुआ है! शख्स ने ई रिक्शा पर लगा लिया लोडर, यूजर्स बोले अब तो हद हो गई- वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो भारी मशीनरी की दुनिया में भूचाल लाने वाला है. जहां बड़े-बड़े जेसीबी, बैकहो लोडर और एक्सकेवेटर की बात होती है, वहीं अब एक छोटा से ई-रिक्शा ने उनके सिर पर सेंध लगा दी है. जी हां, इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक ई-रिक्शा पर असली एक्सकेवेटर लगाया हुआ है, जो मिट्टी और मटेरियल उठाकर ट्रोले में डाल रहा है. अब सवाल ये उठता है कि क्या छोटे ई-रिक्शा ने जेसीबी वालों की नौकरी पर ग्रहण लगा दिया है? क्योंकि ई रिक्शा की वजह से पहले ही कई लोगों के दिलों में डर बैठा हुआ है.

जेसीबी समाज में डर का माहौल

शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो ने सभी की सोच पलट दी है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आम ई-रिक्शा के फ्रंट पर एक मिनी एक्सकेवेटर लोडर लगा हुआ है, जो बड़ी ही सफाई और मजबूती से मिट्टी या मटेरियल उठाकर उसे ट्रोले में डाल रहा है. ये नजारा देखकर जेसीबी वाले शायद हैरान रह जाएं कि उनका काम अब ई-रिक्शा के कंधों पर आ गया है. वीडियो में ई रिक्शा बड़ी आसानी से मटेरियल को उठाकर उसे डिलीवर करता दिखाई दे रहा है.


मिनी जेसीबी खा रहा करियर?

यूजर्स का कहना है कि इस तरह के छोटे और कम खर्चे वाले ई-रिक्शा-एक्सकेवेटर लोडर कॉम्बिनेशन से जहां छोटे ठेकेदारों को मदद मिलेगी, वहीं बड़ी मशीनों की जरूरत कुछ हद तक कम हो सकती है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “जेसीबी वालों को अब अपने हेलमेट संभालने होंगे,” क्योंकि छोटे ई-रिक्शा ने उनके काम को चुनौती दे दी है. कुछ ने इसे टेक्नोलॉजी का कमाल कहा तो कुछ ने इसे ‘मिनी जेसीबी’ की संज्ञा दी.

यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल

थोड़े दिनों में ये उड़ने भी लगेंगे, बोले यूजर्स

वीडियो को captain.kamalpur नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…पूरी जेसीबी समाज डरा हुआ है. एक और यूजर ने लिखा…हे भगवान कैसे कैसे लोग हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कुछ दिनों बाद ये टिड्डियां उड़ने भी लगेंगी और हवाई जहाज का करियर भी खा जाएंगी.

यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *