Supreme News24

‘गोल्ड पर नहीं लगेगा टैरिफ’, भारत और रूस से तनातनी के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (11 अगस्त) को बड़ी घोषणा की. द वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि गोल्ड पर किसी तरह का टैरिफ नहीं लगेगा. इससे पहले कस्टम और सीमा सुरक्षा विभाग ने कहा था कि गोल्ड पर भारी टैक्स लग सकता है, लेकिन ट्रंप ने इस पर स्थिति स्पष्ट कर दी है. ट्रंप ने यह घोषणा उस वक्त की है जब भारत और रूस के साथ उसकी तनातनी चल रही है. ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है.

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें गोल्ड पर टैरिफ न लगाने को लेकर जानकारी दी है. गोल्ड को लेकर मार्केट में अफवाह फैल गई थी कि इस पर भारी टैरिफ लगेगा, जिसके बाद सोने की कीमतों में भारी उछाल आ गया था, लेकिन अब ट्रंप ने राहत भरी खबर दी है.

वहीं पिछले हफ्ते अमेरिकी कस्टम अधिकारियों ने भी एक लेटर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि दो मानक वजन (एक किलोग्राम और 100 औंस) वाली गोल्ड बार को टैरिफ के दायरे में रखा जाना चाहिए. इस लेटर के बाद सोना व्यापारियों और निवेशकों में चिंता बढ़ गई थी कि इससे इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट पर असर पड़ेगा. 

ट्रंप के बयान से साफ हो गई स्थिति

ट्रंप के इस स्पष्ट बयान से अब स्थिति साफ हो गई है और सोने के व्यापार से जुड़े कारोबारियों को राहत मिली है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से सोने की कीमतों और इसके वैश्विक व्यापार में स्थिरता बनी रहेगी.

अमेरिका ने भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ

ट्रंप ने भारत से नाराज होकर उस पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. ट्रंप भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराज हैं. उनका कहना है कि रूस युद्ध को बढ़ावा देने का काम करता है. ट्रंप भारत के साथ होने वाली ट्रेड डील को लेकर भी नाराज हैं. इसी वजह से पहले भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. अब उसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *