यूरोप की वजह से बिगड़ने वाला है ट्रंप का खेल? यूक्रेन-रूस युद्ध पर कहा – ‘उनकी जमीन, खुद लें फैसला’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. फ्रांस 24 की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपिय लीडर्स ने यूक्रेन के लिए कहा है कि उसकी जमीन है और उसकी ही लड़ाई है. इस वजह से यूक्रेन के लोगों को अपने भविष्य के लिए खुद ही फैसला लेना चाहिए. ट्रंप इस फिराक में थे कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के मसले पर बात करेंगे और इसे सुलझाने की कोशिश करेंगे.
दरअसल पुतिन और ट्रंप के बीच अलास्का में मीटिंग होने वाली है. इससे ठीक पहले यूरोपिय लीडर्स ने कहा, ”सार्थक बातचीत सिर्फ युद्ध विराम या फिर दुश्मनी को कम करने के लिए ही हो सकती है. हमें लगता है कि यूरोप और यूक्रेन के सिक्योरिटी इंट्रेस्ट को प्रोटेक्ट करने के लिए कूटनीतिक समाधान ही एक रास्ता है.” हंगरी को छोड़कर सभी यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के नेताओं ने इसका समर्थन किया है.
यूक्रेन के बिना नहीं हो सकता उसके भविष्य का फैसला
यूरोपीय लीडर्स ने ट्रंप के इरादों पर पानी फेर दिया है. उन्होंने शांति के मामले पर कहा, ”यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को रोकने के प्रयासों के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ होनी चाहिए, लेकिन यूक्रेन के बिना उसका भविष्य तय नहीं हो सकता है. यूक्रेन में शांति का फैसला उसके बिना नहीं लिया जा सकता है.”
ट्रंप और पुतिन की मीटिंग यूक्रेन की बढ़ा सकती है चिंता
ट्रंप ने सोमवार (11 अगस्त) को कहा था कि वे रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत करेंगे और उन्हें 2 मिनट में अंदाजा लग जाएगा कि बातचीत का क्या नतीजा निकलेगा. ट्रंप और पुतिन की बातचीत पर कई देशों कि निगाहें टिकी हुई हैं. यूक्रेन की भी चिंता की स्थिति में हो सकता है. रूस के कब्जे में यूक्रेन के हिस्से की कुछ जमीन भी है, जिसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है कि इस पर क्या फैसला लिया जाएगा.