तेज पंजे और खंजर से नाखून! लाल आंख वाले इस दरिंदे ने किया गौमाता का शिकार- वीडियो देख कांप उठेगी रूह

जंगल में घूमते हुए अगर आपको लगता है कि सबसे बड़ा खतरा सिर्फ रास्ता भटकने का है, तो जनाब आप बहुत मासूम हैं. यहां असली खतरा है उन लाल आंखों वाले खूंखार शिकारी का, जिनकी भूख सिर्फ मांस से मिटती है और जिनका नाश्ता भी जिंदा प्राणी होते हैं. जरा सोचो, एक तरफ खुले मैदान में शांति से घास चरती एक मासूम गाय और दूसरी तरफ घात लगाकर बैठा मौत का सौदागर, जैसे किसी सस्पेंस फिल्म का सीन. बस फर्क इतना कि ये सीन कट नहीं हुआ, बल्कि असली जानवरों के बीच हुआ और देखने वाले की रूह तक हिला गया. वीडियो देखने के बाद भी आपको भी कंपकंपी छूट जाएगी.
टाइगर ने किया गाय का शिकार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जंगल के एक खुले मैदान का है, जहां एक गाय बड़ी शांति से घास चर रही होती है. तभी अचानक पास की झाड़ियों से लाल आंखों वाला एक टाइगर बिजली की रफ्तार से बाहर निकलता है. तेज धार नाखून, सटीक निशाना और जबरदस्त छलांग के साथ वो गाय पर टूट पड़ता है. बेचारी गाय को संभलने तक का मौका नहीं मिलता और वो पूरी तरह से हार बैठती है. इसके बाद टाइगर अपने नुकीले दांत सीधे उसके गले में घुसा देता है और गाय वहीं तड़पने लगती है. इस मंजर को देख स्क्रीन के उस पार बैठे लोग भी सिहर उठे और जंगल की इस खूनी हकीकत को देख उनकी आत्मा कांप गई.
बेहद खतरनाक होता है टाइगर, कुदरत ने दी हैं ये खतरनाक चीजें
आपको बता दें कि टाइगर बेहद खूंखार और बेरहम शिकारी होता है. कुदरत ने उसे मां के पेट से ही शिकार करना सिखाया है. दांतों से लेकर नाखून इतने नुकीले होते हैं कि एक बार किसी को लग जाए तो वहीं जिंदगी का खेल खत्म हो जाता है. इसके अलावा टाइगर की जीभ पर भी कांटे होते हैं जिससे वो शिकार की खाल कुरेदता है. ऐसे में आप सोच सकते हैं कि गाय की क्या हालत हुई होगी. वीडियो देखने के बाद अब यूजर्स भी वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को Mayaranthambhore Safari नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…टाइगर की भूख से ज्यादा ताकतवर कोई नहीं है. एक और यूजर ने लिखा…वाह क्या सटीक निशान है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…टाइगर बड़े खतरनाक होते हैं, एक इंसान को भी खा जाते हैं.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी… आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी