Afghanistan Earthquake Live: अफगानिस्तान में भूकंप ने बरपाया कहर, 250 लोगों की मौत, पढ़ें ताजा अपडेट
अफगानिस्तान में रविवार (31 अगस्त) रात आए भूकंप की वजह से अभी तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. अफगानिस्तान के कुनार और नंगरहार प्रांत में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 दर्ज की गई. वहीं 6.3 की तीव्रता का भूकंप भी आया.
अफगानिस्तान के सूचना मंत्रालय ने बताया कि रविवार देर रात देश के पूर्वी हिस्से में आए भूकंप में 250 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 500 घायल हो गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि भूकंप जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में 8 किलोमीटर की गहराई पर आया.
भूकंप की वजह से कुनार प्रांत के नूर गल, सावकी, वातपुर, मनोगी और चापा दारा जिलों में लोगों के हताहत होने की सूचना है. घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शुरुआती जानकारी मिली कि भूकंप की वजह से 9 लोगों की मौत हुई है, लेकिन इसके बाद संख्या बढ़कर 20 हो गई. अब मरने वालों की संख्या 250 के पार पहुंच गई है.
भूकंप के कारण सैकड़ों घर मलबे में तब्दील हो गए हैं. भूकंप के बाद भूस्खलन की भी खबर है, जिससे कई लोग मलबे में दबे है. लोगों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. नंगरहार और कुनार प्रांत हिंदूकुश क्षेत्र का हिस्सा है, जो कि भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स के जंक्शन पर स्थित है, जिसके कारण यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से काफी ज्यादा संवेदनशील है.

