Supreme News24

 APL 2025: 12 गेंद 3 छक्के.. 3 चौके, पी. अर्जुन तेंदुलकर का धमाकेदार बल्लेबाजी, जानिए कितने रन बनाए


APL 2025:  आंध्र प्रीमियर लीग (APL 2025) में रविवार 19 अगस्त को खेले गए मैच में एक नाम ने सबका ध्यान खींच लिया, पी. अर्जुन तेंदुलकर (Pitta Arjun Tendulkar). अक्सर जब “अर्जुन तेंदुलकर” का नाम आता है तो लोग सचिन तेंदुलकर के बेटे और हाल ही में सानिया चंडोक के साथ सगाई कर चुके क्रिकेटर को याद करते हैं, लेकिन यहां बात एक अलग खिलाड़ी की हो रही है, जिनका नाम भी अर्जुन तेंदुलकर है, फर्क इतना है कि ये आंध्र प्रदेश के उभरते बल्लेबाज हैं और टीम के लिए बतौर ओपनर खेलते हैं.

काकिंदा किंग्स को दिलाई तूफानी शुरुआत

आंध्र प्रीमियर लीग का यह मुकाबला काकिंदा किंग्स और भीमावरम बुल्स के बीच हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए भीमावरम बुल्स ने 20 ओवर में 214 रन बना दिए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी काकिंदा किंग्स को आक्रामक शुरुआत चाहिए थी और वह काम पी. अर्जुन तेंदुलकर ने बखूबी कर दिखाया. उन्होंने शुरुआत से ही चौके-छक्कों की बरसात कर दी.

20 वर्षीय इस बल्लेबाज ने सिर्फ 12 गेंदों में 31 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े. दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने जितनी गेंदें खेलीं, उनमें से लगभग आधी गेंदों को सीधे बाउंड्री के बाहर भेजा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 258 से ज्यादा रहा, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने तोड़ा सपना

काकिंदा किंग्स के स्कोरबोर्ड पर जब 32 रन लगे थे, तो उसमें से 31 रन अकेले अर्जुन के खाते में थे, लेकिन उनकी यह विस्फोटक पारी ज्यादा देर नहीं चली ओर 13वीं गेंद पर उनकी पारी का अंत हो गया. उन्हें आउट किया सत्यनारायण राजू ने, जो इस साल IPL में मुंबई इंडियंस से डेब्यू कर चुके हैं. राजू से आईपीएल में भी 2 मैचों में खेलकर 1 विकेट अपने नाम किया था. 26 साल के इस मीडियम पेसर ने अर्जुन की विस्फोटक बल्लेबाजी पर ब्रेक लगाया और उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया. 

मैच में टीम को नहीं मिली जीत

पी. अर्जुन तेंदुलकर की आक्रामक शुरुआत के बावजूद काकिंदा किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और यह मुकाबला 27 रन से हार गई.



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading