Supreme News24

Arjun Tendulkar Engagement: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई, जानें कौन हैं होने वाली दुल्हन


‘क्रिकेट क भगवान’ कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है. 25 साल के अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है. सानिया मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं. अर्जुन की सगाई काफी गुप-चुप तरीके से हुई है. सानिया अर्जुन की बचपन की दोस्त हैं. सानिया के पिता रवि घई सचिन तेंदुलकर के दोस्त भी हैं.

सगाई समारोह का आयोजन बहुत ज्यादा धूम धड़ाके से नहीं हुआ. इस आयोजन में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और कुछ दोस्त ही शामिल हुए. हालांकि, अर्जुन की मंगेतर सानिया काफी बड़े घराने से ताल्लुक रखती हैं. सानिया का परिवार मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन का परिवार है. घई इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. 

IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं अर्जुन तेंदुलकर 

बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए अब तक कुल पांच मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 13 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं. हालांकि, अर्जुन को आईपीएल में सिर्फ एक मैच में ही बैटिंग करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 9 गेंद में एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए थे. अर्जुन ने आईपीएल में 2023 में डेब्यू किया था. हालांकि, आईपीएल 2025 में अर्जुन तेंदुलकर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

ऐसा रहा है अर्जुन का क्रिकेटिंग करियर

अर्जुन नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं और निचले क्रम में काम चलाई बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैच, 18 लिस्ट ए मैच और 24 टी20 मैच खेले हैं. लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 532 रन बनाए हैं और 37 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए में अर्जुन के नाम 102 रन और 25 विकेट हैं. वहीं टी20 में उन्होंने 119 रन बनाए हैं और 27 विकेट झटके हैं. 



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading