Asia Cup 2025: बाबर को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आए पथुम निसांका, अब खतरे में विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट एशिया कप 2025 के सुपर-4 की चारों टीमें कंफर्म हो गई हैं. ग्रुप ‘ए’ से भारत और पाकिस्तान जबकि ग्रुप ‘बी’ से श्रीलंका और बांग्लादेश अगले चरण में है. श्रीलंका ने गुरुवार को अफगानिस्तान को हराकर अपने साथ बांग्लादेश की भी जगह पक्की, इस मैच में मात्र 6 रन बनाकर पथुम निसांका एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए, अब वह सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं.
एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में पथुम निसांका शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ 6 रनों की पारी से पहले उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे. निसांका ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 50 रन और हांगकांग के खिलाफ दूसरे मैच में 68 रन बनाए थे. वह 3 मैचों में कुल 124 रन बना चुके हैं.
बाबर हयात का रिकॉर्ड तोड़ा
अफगानिस्तान के खिलाफ 2 रन बनाते ही निसांका एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए थे. उन्होंने टूर्नामेंट के इस फॉर्मेट में 9 मैचों में 297 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
- विराट कोहली (भारत)- 10 मैचों में 429 रन
- पथुम निसांका (श्रीलंका)- 9 मैचों में 297 रन
- बाबर हयात (हांगकांग)- 8 मैचों में 292 रन
- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 6 मैचों में 281 रन
- रोहित शर्मा (भारत)- 9 मैचों में 271 रन
विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं निसांका
पथुम निसांका की निगाहें अब विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर हैं. सुपर-4 में श्रीलंका 3 मैच खेलेगी. अगर निसांका 3 मैचों में 133 रन बनाने हैं, तो वह विराट कोहली को पीछे छोड़कर एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अगर श्रीलंका टीम फाइनल में पहुंची तो उन्हें एक पारी और मिल जाएगी. विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से पिछले साल रिटायरमेंट ले चुके हैं.
एशिया कप 2025 सुपर-4 मैचों का शेड्यूल
- 20 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दुबई)
- 21 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
- 23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (अबू धाबी)
- 24 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
- 25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (दुबई)
- 26 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका (दुबई)
एशिया कप सुपर-4 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां?
एशिया कप 2025 सुपर-4 के सभी मैच रात को 8 बजे (भारतीय समयनुसार) से शुरू होंगे. मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी. फैनकोड ऐप पर भी एशिया कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है.