Asia Cup 2025: ICC ने ठुकराई रेफरी को हटाने की मांग तो भड़का पाकिस्तान, बोला- UAE के साथ मैदान में नहीं उतरेगी PAK टीम
आज एशिया कप में होने वाला पाकिस्तान बनाम यूएई मैच (PAK vs UAE Match Cancel) रद्द हो सकता है. खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम को होटल वापस लौटने का आदेश दिया है. पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तानी टीम दुबई स्टेडियम के लिए रवाना ही नहीं हुई थी. पीसीबी अधिकारी बहुत जल्द लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
पाकिस्तान और यूएई का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना था. Geo News के अनुसार पाकिस्तान टीम के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के लिए रवाना होने से पहले ही खिलाड़ियों को होटल में लौटने का आदेश दे दिया गया. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होना है, लेकिन इसपर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दूसरी ओर UAE की टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है, लेकिन अंतिम मौके पर पाक टीम ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया है.
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद PCB ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से मांग की थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप की मैच रेफरी पेनल लिस्ट से हटा दिया जाए. ICC ने पाकिस्तान की इस अपील को खारिज कर दिया था. पहली अपील खारिज होने के बाद PCB ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को दूसरा पत्र भी लिखा था, जिसमें मांग पूरी ना होने पर एशिया कप को बॉयकॉट करने की धमकी दी गई.
PCB के मुताबिक एंडी क्रॉफ्ट ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान को सूर्यकुमार यादव के साथ हाथ ना मिलाने के लिए कहा था. वहीं मैच समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाक टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया था. इस घटना पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के फैसले का समर्थन किया और कहा कि वो पाक टीम पर जीत के बाद हाथ ना मिलाना पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों और मृत लोगों के सम्मान में किया गया था.
यह भी पढ़ें: