Supreme News24

Buchi Babu Tournament: 2 गेंद में 2 बार उखाड़े स्टंप्स, उमरान मलिक ने वापस आते ही मचाया तहलका; वीडियो हुआ वायरल


बुची बाबू टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने तहलका मचाया हुआ है. सरफराज खान के 2 शतकों के बाद अब स्टार पेसर उमरान मलिक ने मंगलवार को क्रिकेट मैदान पर वापसी की. उन्होंने ओडिशा के खिलाफ मैच में जम्मू-कश्मीर के लिए खेलते हुए 2 विकेट चटकाए. उनके ये दो विकेट इसलिए खास रहे, क्योंकि उन्होंने ओडिशा के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज, बिनाया के और टी मुंडे को दो गेंदों में आउट किया.

पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद को टी मुंडे ने डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बैट का किनारा लेकर स्टंप्स को बिखेरती हुई निकल गई. उमरान मलिक का स्टंप्स उड़ाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं जब उमरान पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए, तो इस बार उन्होंने बिनाया के को बोल्ड कर दिया.

उमरान मलिक का यह मार्च 2024 के बाद पहला क्रिकेट मैच रहा. इससे पहले उनका आखिरी मैच आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आया था. आईपीएल 2025 से पहले SRH ने उन्हें रिलीज कर दिया था, वहीं मेगा ऑक्शन में KKR ने 75 लाख रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया, लेकिन वो इससे पहले सीजन में कोई मैच खेल पाते, उन्हें चोट आ गई. चेतन सकारिया को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था.

टीम इंडिया में हुआ था सेलेक्शन

उमरान मलिक ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. दरअसल उन्हें भारतीय टीम में जगह दिलाने में IPL का बड़ा योगदान रहा. वो आईपीएल 2022 सीजन था, जब उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे. उसी साल उनका टीम इंडिया में डेब्यू हुआ.

157 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक चुके उमरान मलिक अब तक भारत के लिए 10 वनडे मैचों में 13 विकेट और 8 टी20 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7 बल्लेबाज, गेल-अफरीदी से आगे ये भारतीय बल्लेबाज



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading