Supreme News24

Canara Bank के क्लर्क को मिलती है कितनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से बढ़ेगी कितनी?


सरकारी कर्मचारियों को बड़ी तोहफा मिलने वाला है. अगले साल से सरकारी कर्मियों को 8वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिला करेगी. जिससे इनकी हालिया सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा. अगर केनरा बैंक के क्लर्क की बात की जाए तो उनकी सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इस वेतन आयोग के बाद बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी हो सकती है?

केनरा बैंक के क्लर्क की मौजूदा सैलरी कितनी है?

केनरा बैंक के क्लर्क की बेसिक सैलरी लगभग 19,900 रुपये से शुरू होती है. इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य कई भत्ते भी मिलते हैं. इन भत्तों के जोड़ से कुल वेतन 35,000 से 40,000 रुपये के आसपास होता है, जो काम के अनुभव और स्थान के हिसाब से बढ़ता भी है.

यह भी पढ़ें- नीट काउंसिलिंग के लिए MCC ने फिर बढ़ाई डेट, अब इन दिन जारी होगा राउंड-1 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट

8वें वेतन आयोग से केनरा बैंक क्लर्क की सैलरी में कितना बढ़ेगा?

रिपोर्ट्स के अनुसार 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को 2.57 रखा जा सकता है. इसका मतलब है कि मौजूदा बेसिक सैलरी को 2.57 से गुणा किया जाएगा और उसके आधार पर नई बेसिक सैलरी तय होगी. यदि वर्तमान बेसिक सैलरी 19,900 रुपये है, तो 2.57 फैक्टर से यह लगभग 51,143 रुपये तक पहुंच जाएगी.

इसके साथ ही महंगाई भत्ता, मकान भत्ता और अन्य भत्ते भी बढ़ेंगे क्योंकि ये भत्ते बेसिक सैलरी के प्रतिशत के आधार पर मिलते हैं. इसका मतलब है कि कुल वेतन भी करीब दोगुना होने की संभावना है. 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केनरा बैंक के क्लर्क की कुल सैलरी 60,000 से 70,000 रुपये प्रति माह या उससे अधिक हो सकती है.

यह भी पढ़ें- सैम मानेकशॉ, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा की कहानियां पढ़ेंगे स्टूडेंट्स, NCERT के सिलेबस में बड़ा बदलाव

8वें वेतन आयोग को लेकर क्या है संभावित अनुमान?

7वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर करीब 2.57 था, जिसके अनुसार सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी लगभग 18 हजार रुपये तय की गई थी. अब चर्चा है कि अगर 8वें वेतन आयोग में इस फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 2.86 या उससे अधिक कर दिया गया, तो सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में भारी बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

इस बदलाव के बाद सरकारी कर्मचारियों को न केवल बेहतर वेतन मिलेगा, बल्कि उनके भत्ते भी बढ़ेंगे क्योंकि वे भत्ते बेसिक सैलरी के आधार पर तय होते हैं. यह कदम सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें- UPSC में पास होकर भी फाइनल लिस्ट से बाहर हुए उम्मीदवारों को मिलेगा नया मौका, इस योजना से खुलेगा रास्ता

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *