भारत को क्यों उकसा रहे हैं मोहम्मद यूनुस? पाकिस्तान के बाद अब तुर्किए को दी विवादित मैप वाली पेंटिंग
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करने में जोरों शोरों से जुटी है. अंतरिम सरकार के हेड मोहम्मद यूनुस ने पहले पाकिस्तान को और अब तुर्किए के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल को आर्ट ऑफ ट्रायम्फ भेंट किया है. इस कलाकृति में भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को बांग्लादेश में दिखाया गया है….

