Supreme News24

Constitution Club Elections: सपा, कांग्रेस, टीएमसी ने जिताया BJP नेता राजीव प्रताप रूडी को चुनाव, जीत के बाद बोले- ‘100 से ज्यादा वोटों…’


भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का चुनाव जीत लिया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं 100 से ज़्यादा वोटों से जीता हूं और अगर इसे 1000 वोटों से गुणा किया जाए तो यह संख्या 1 लाख हो जाती है. यह मेरे पैनल की जीत है. हर किसी ने अपनी पार्टी से उठकर वोट डाला. मेरे पैनल में कांग्रेस, सपा, टीएमसी और निर्दलीय सांसद थे. मुझे पिछले दो दशकों की मेरी मेहनत का फल मिला है.

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद संजीव बालियान को हराया है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. रूडी पिछले 25 वर्षों से इस पद पर काबिज हैं और इस बार भी उन्होंने जीत का सिलसिला बरकरार रखा.

चुनाव में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी
12 अगस्त को हुए मतदान में राजनीतिक दिग्गजों ने हिस्सा लिया था. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मौजूद थी. मतदान में कुल 707 वोट पड़े, जिनमें से 38 बैलेट पेपर के जरिए डाले गए.

काउंटिंग में कांटे की टक्कर
काउंटिंग में कांटे की टक्कर देखने को मिली. शुरुआती 5 राउंड में रूडी और बालियान के बीच मुकाबला बराबरी का रहा. 13वें राउंड में रूडी ने बढ़त बनाई और आखिर में जीत दर्ज की. एक ही पार्टी के दो उम्मीदवार होने से मुकाबला और भी दिलचस्प बन गया. राजीव प्रताप रूडी ने जीत के बाद के कहा कि ये सभी दलों का चुनाव है. लोकतंत्र का असली स्वरूप यहां दिखा. देशभर से लोग आए, अच्छे वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव से पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया था कि परिवर्तन होगा और संजीव बालियान नए सचिव बनेंगे. उन्होंने कहा था कि यह क्लब सिर्फ सांसद, पूर्व सांसद और उनके परिवार के लिए है. इसमें अन्य वर्गों की कोई जगह नहीं है.

ये भी पढ़ें: ‘वोटर लिस्ट में नागरिकों को शामिल करना और निकालना EC का अधिकार’, बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading