Supreme News24

DPL का खिताब जीतने वाले नीतीश राणा का एक्टर गोविंदा से क्या है रिश्ता? जानिए उनके बारे में 5 बड़ी बातें


Nitish Rana won Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) का फाइनल मुकाबला हो गया है. नीतीश राणा की कप्तानी में वेस्ट दिल्ली लायंस ने DPL का टाइटल अपने नाम किया है. नीतीश के नाबाद 79 रनों की बदौलत वेस्ट दिल्ली ने ये टी20 फाइनल दो ओवर पहले ही जीत लिया. नीतीश राणा क्रिकेट के साथ ही बॉलीवुड तक भी बड़ी पकड़ रखते हैं. नीतीश का ताल्लुक बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से है. नीतीश रिश्ते में गोविंदा के दामाद लगते हैं. आइए इस खिलाड़ी के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.

1- नीतीश का गोविंदा से रिश्ता

नीतीश राणा की वाइफ साची मारवाह, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी है. साची की मां संगीता मारवाह, गोविंदा की बहन हैं. इस रिश्ते से नीतीश राणा, गोविंदा के दामाद लगते हैं.

2- ODI में खेला केवल एक मैच

नीतीश राणा भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. इस खिलाड़ी को 2021 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शामिल किया गया था. नीतीश ने उस सीरीज में केवल एक वनडे मैच खेला, जिसमें 14 गेंदों में 7 रन बनाकर वे आउट हो गए और तब से अब तक इस खिलाड़ी को भारत की वनडे टीम में नहीं चुना गया है. नीतीश भारत के लिए दो टी20 मैचों में 15 रन बनाए हैं.

3- DPL का जीता खिताब

डीपीएल 2025 में वेस्ट दिल्ली लायंस की कमान नीतीश राणा ने संभाली और टीम को फाइनल तक पहुंचाते हुए खिताब भी अपने नाम किया. सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे, जिसके जवाब में नीतीश की टीम ने दो ओवर पहले ही 6 विकेट से ये मैच जीत लिया.

4- पिछले साल UP लीग, इस साल दिल्ली लीग

नीतीश राणा ने दो साल बाद दिल्ली प्रीमियर लीग में वापसी की. पिछले साल ने उत्तर प्रदेश लीग (UP T20 League) में खेलते नजर आए थे. राणा 2022 तक दिल्ली के लिए ही डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलते थे. 2023 से इस खिलाड़ी ने यूपी के लिए घेरलू क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया, लेकिन लगातार खराब परफॉर्मेंस की वजह से इस प्लेयर को फर्स्ट क्लास क्रिकेट से ड्रॉप होना पड़ा. लेकिन इस बार नीतीश यूपी टी20 लीग के ऑक्शन में नहीं गए और DPL में शामिल हुए और दो साल बाद वापसी करके अपनी टीम को खिताब जिताया.

5- IPL में बने KKR के कप्तान

नीतीश राणा को 2023 में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कप्तानी करने का भी मौका मिला. इस सीजन में श्रेयस अय्यर चोट की वजह से जब टीम से बाहर हुए थे, तब नीतीश राणा को केकेआर की कमान सौंपी गई.

यह भी पढ़ें

Rahul Dravid Networth: करोड़ों की कमाई, लग्जरी गाड़ियों का जखीरा, कितने अमीर हैं राहुल द्रविड़, नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading