Supreme News24

Drug Cartels: अमेरिका ने इस देश के पास भेजी 3 विध्वंसक वॉरशिप, जवाब में 45 लाख लड़ाके तैयार, क्या होगा आगे?


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रग कार्टेल के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा अभियान छेड़ दिया है. ट्रंप ने इन्हें वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के नजदीक 3 युद्धपोतों को तैनात कर दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक तीन अमेरिकी एजिस क्लास गाइडेड मिसाइल विध्वंसक वॉरशिप अगले 36 घंटों में वेनेजुएला तट के पास पहुंच जाएंगे. 

डोनाल्ड ट्रंप के इस बड़े एक्शन को लेकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि उनका देश अपने हितों की रक्षा करेगा. उन्होंने अमेरिकी आक्रामकता से निपटने के लिए लाखों मिलिशिया तैनात करने का ऐलान कर दिया है. 

अमेरिका ने इन खतरनाक वॉरशिप को किया तैनात
अमेरिका ने जिन युद्धपोतों को वेनेजुएला के पास तैनात किया है, उनमें यूएसएस ग्रेवली, यूएसएस जेसन डनहम और यूएसएस सैम्पसन भी शामिल हैं. इन युद्धपोतों के अलावा कई पी-8 समुद्री गश्ती विमानों, युद्धपोतों और कम से कम एक हमलावर पनडुब्बी को भी तैनात किया जा रहा है. 

अमेरिकी अधिकारी ने क्या कहा 
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया कई महीनों तक चलेगी और योजना है कि ये विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में संचालित किए जाएं. एक अधिकारी ने कहा कि इन नौसैनिक उपकरणों (युद्धपोतों, पनडुब्बियों और पी-8 गश्ती विमान) का इस्तेमाल न केवल खुफिया और निगरानी अभियानों के लिए किया जा सकता है, बल्कि अगर कोई निर्णय लिया जाता है तो लक्ष्यों पर हमलों के लिए लॉन्चिंग पैड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

45 लाख से अधिक मिलिशिया तैनात 
निकोलस मादुरो ने अमेरिकी खतरों के बीच कहा कि वेनेजुएला अपने समुद्र, आकाश और जमीन की रक्षा करेगा. उन्होंने अमेरिका की नई धमकियों के जवाब में 45 लाख से अधिक मिलिशिया लड़ाकों को तैनात करने का संकल्प लिया है. 

ये भी पढ़ें 

Shashi Tharoor On India-Pak Relations: पाकिस्तान से संबंधों को लेकर बोले शशि थरूर, ‘सिर्फ धोखा मिला, भारत की अब इच्छा नहीं’



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading