Supreme News24

Earthquake: ऑस्ट्रेलिया में आया जोरदार भूकंप, घरों से दौड़े लोग; जानें रिक्टर स्केल पर कितनी थी तीव्रता


ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में शनिवार (16 अगस्त 2025) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. स्थानीय समयानुसार सुबह 9:49 बजे धरती हिली. जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 थी और इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी. इसका केंद्र छोटे कस्बे गूमेरी (Gympie Region) के पास था, जो सनशाइन कोस्ट से लगभग 90 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम और ब्रिसबेन से करीब 150 किलोमीटर दूर है.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वेक्षण (USGS) ने इस भूकंप की तीव्रता थोड़ी कम, यानी 4.9 दर्ज की. चूंकि यह झटका उथली सतह पर आया था, इसलिए इसका असर दूर-दूर तक महसूस किया गया.

लोगों की प्रतिक्रियाएं और अनुभव

भूकंप का असर जिम्पी, किंगारॉय, सनशाइन कोस्ट, कैबुलचर, एस्क, किलकॉय, ब्रिसबेन, गोल्ड कोस्ट और हर्वे बे जैसे कई इलाकों में देखा गया. सनशाइन कोस्ट में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि पूरा घर हिल गया और खिड़कियों की कड़कड़ाहट सुनाई दी. टेनरिफ के एक पांच मंजिला इमारत में मौजूद व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने करीब 30 सेकंड तक साफ हिलने का अनुभव किया. बुंडाबर्ग के रहने वाले व्यक्ति ने कहा, “मेरे बिस्तर में ऐसा लगा जैसे कोई उसे आगे-पीछे धक्का दे रहा हो. “इन अनुभवों से स्पष्ट है कि झटकों की अवधि भले लंबी न रही हो, लेकिन असर इतना था कि लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए.

अभी तक किसी बड़े नुकसान या जानमाल की हानि की सूचना नहीं है. प्रशासन और राहत एजेंसियां सतर्क हैं और किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में इस तरह के भूकंप दुर्लभ हैं, लेकिन जब ये सतह के पास आते हैं, तो इनका असर काफी व्यापक हो सकता है.

हाल में रूस में आया था भूकंप

यह घटना कुछ ही सप्ताह बाद हुई है जब रूस में 8 से अधिक तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे पूरे पैसिफिक क्षेत्र में सूनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी थी. ऐसे घटनाक्रम यह याद दिलाते हैं कि भूकंप भले कहीं भी आएं, उनके असर और आपदा प्रबंधन की आवश्यकता जरुरी है.

ये भी पढें: अलास्का में नहीं हुआ सीजफायर का ऐलान, ट्रंप और पुतिन के बीच 3 घंटे चली बैठक, रूसी राष्ट्रपति ने रखी ये शर्त



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading