Supreme News24

Happy Janmashtami 2025 Wishes: कान्हा की भक्ति में जाएंगे रम जब पढ़ेंगे ये आध्यात्मिक संदेश, जन्माष्टमी पर दोस्तों के साथ करें शेयर


हिंदू धर्म में जन्माष्टमी को सबसे पवित्र और शुभ त्योहारों में से एक माना जाता है. यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. यह दिन सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि भक्ति, प्रेम और श्रद्धा का उत्सव है. हर साल पूरे देश में बड़ी धूमधाम से इसे मनाया जाता है. वहीं इस साल 2025 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का शुभ दिन 16 अगस्त को मनाया जाएगा.

इस दिन मंदिरों में सुंदर सजावट, भजन-कीर्तन, झांकियां और कृष्ण लीलाओं का मंचन किया जाता है और खासतौर पर स्कूल में बच्चे कृष्ण के रूप में तैयार होकर मनाने जाते है. इस पावन दिन पर लोग व्रत रखते हैं, दिनभर भगवान की भक्ति करते हैं और रात 12 बजे, जब श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, तब मंदिरों में विशेष पूजा, अभिषेक और आरती की जाती है. लोग लड्डू गोपाल को झूले में झुलाते हैं और माखन-मिश्री का भोग लगाते हैं  साथ ही इस दिन लोग सभी भक्त एक-दूसरे को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शुभकामनाएं भी देते हैं, ऐसे में चलिए आज हम आपको खास श्रीकृष्ण जन्माष्टमी संदेश बताते हैं, जो आप अपने दोस्तों व परिवार में शेयर कर सकते हैं.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये प्यारे मैसेज

  • राधा का सच्चा प्रेम और कान्हा की मुरली की तान,
    यही है जन्माष्टमी का असली पहचान
    शुभकामनाएं इस पावन दिन की जय श्रीकृष्ण
  • आपके जीवन में श्रीकृष्ण की बांसुरी की मधुर धुन सदा गूंजती रहे,
    और हर दिन, हर रात, आपका मन शांत और आनंदमय रहे
  • नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
    हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
    जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
  • श्रीकृष्ण आपके जीवन में तरक्की दें,
    संकटों को दूर करें,
    और आपके घर को सुख-शांति से भर दें
  • माखन चुराकर जिसने हंसाया,
    वही हर दुख को भी भुला पाया
    कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं
  • कृष्ण का रास, राधा का प्यार,
    मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
    प्यार, शांति और भक्ति से भर दे आपका संसार

हर भक्त और रिश्ते के लिए एक प्यारा संदेश

1. मां-पिता के लिए – जैसे यशोदा मैया को मिला नंदलाल,
वैसे ही आपके जीवन में हमेशा रहे खुशहाल

2. दोस्तों के लिए – दोस्ती हो राधा-कृष्ण जैसी, सच्ची और पवित्र,
कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं. जन्माष्टमी पर दोस्तों को बनाएं और मजबूत 

3. भाई-बहन के लिए –जैसा सखा था सुदामा के लिए कान्हा,
वैसा ही साथ रहे हमेशा हमारा

4. राधा-कृष्ण सी जोड़ी के लिए – राधा के बिना कृष्ण अधूरे हैं,
और मैं तुम्हारे बिना
जन्माष्टमी के इस मौके पर,
हमारी जोड़ी सदा बनी रहे 

जन्माष्टमी के लिए सोशल मीडिया स्टेटस 
1. जय श्रीकृष्ण, जय श्री राधे
2.  राधे-राधे बोलो, दिल से कान्हा को टोलो
3. मन में हो मुरली की तान, श्रीकृष्ण का हो नाम
4. कृष्ण ही कृष्ण हर जगह बसे हैं, बोलो बांके बिहारी लाल की जय Happy Janmashtami 2025

यह भी पढ़े :  जन्माष्टमी पर अपने बच्चे को पहनाएं कान्हा के ये प्यारे कॉस्टयूम, पूरा स्कूल बोलेगा Wow



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading