Hyderabad Rain Accident: काल बनकर आई बारिश! उफनते नाले में बह गए 3 लोग, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बच सकी जान
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद रविवार (14 सितंबर 2025) को मूसलाधार बारिश की चपेट में आ गई. इस वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया. शहर की सड़कें तालाब बन गईं और नालों में उफान आ गया. इस प्राकृतिक आपदा ने तीन युवकों की जिंदगी छीन ली. आसिफ नगर की अफजल सागर मंगरू बस्ती में दो युवक और मुशीराबाद के विनोद नगर में एक युवक नाले के तेज बहाव में बह गए.
सुबह से शुरू हुई बारिश दोपहर तक रुकने का नाम नहीं ले रही थी. आसिफ नगर में मामा-दामाद की जोड़ी, जिनके नाम अभी तक सामने नहीं आए. वे बारिश के बीच घर से निकले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक नाले का जलस्तर बढ़ा और दोनों को बहा ले गया. दूसरी ओर, मुशीराबाद के विनोद नगर में सन्नी नामक युवक नाले के किनारे फिसल गया और तेज धारा में गायब हो गया.
बचाव दल ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की खबर फैलते ही पुलिस, डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (DRF) और हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी (HYDR) की टीमें हरकत में आईं. ड्रोन, रस्सियों और पंपों के साथ बचाव अभियान शुरू हुआ, लेकिन तेज बहाव ने राहत कार्यों को मुश्किल बना दिया. स्थानीय निवासी रातभर सड़कों पर खड़े होकर अपने प्रियजनों की खोज में जुटे रहे. एक निवासी ने रोते हुए कहा, “हमने पहले भी नालों की सफाई की मांग की थी, लेकिन कोई सुनता ही नहीं.”
हैदराबाद शहर की पुरानी समस्या
बरसात की वजह से आई त्रासदी हैदराबाद शहर की पुरानी समस्याओं अवैध निर्माण, भरे हुए नाले और कमजोर जल निकासी तंत्र को उजागर करती है. हबीब नगर, आसिफ नगर और मुशीराबाद जैसे इलाकों में जलभराव हर बारिश में जानलेवा बन जाता है. ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) ने अलर्ट जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत देने और बचाव कार्य तेज करने के आदेश दिए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार (15 सितंबर 2025) को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है.