IND vs PAK Super-4: सुपर-4 में भारत के खिलाफ महा-मुकाबले से पहले जानिए पाकिस्तान टीम की 5 बड़ी कमजोरियां, ऐसा रहा तो लुटिया डूबना तय
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर भिड़ने को तैयार है, दोनों ने ग्रुप स्टेज में टॉप 2 का स्थान हासिल कर सुपर-4 में जगह बना ली है. सुपर-4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. सलमान अली आगा, सईम अयूब का खराब फॉर्म पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण होगा. सुपर-4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले जानिए पाकिस्तान की 5 बड़ी कमजोरियां क्या हैं.
बड़ा स्कोर नहीं कर पा रही है पाकिस्तान
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच भारत के खिलाफ तगड़ा माना जा रहा था, जबकि अन्य 2 टीमें यूएई और ओमान मजबूत नहीं थी. लेकिन फिर भी पाकिस्तान उनके खिलाफ भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. पाकिस्तान का टॉप जिम्मेदारी नहीं ले पा रहा है. पाकिस्तान ने तीनों मैच में पहले बल्लेबाजी की, ओमान के खिलाफ 160, भारत के खिलाफ 127 और यूएई के सामने 146 रन ही बनाए. जैसे-तैसे समलान अली आगा एंड टीम सुपर-4 तक तो पहुंच गई है, लेकिन अब उन्हें अपनी बल्लेबाजी के स्तर को बढ़ाना होगा.
सईम अयूब का फ्लॉप शो
सलामी बल्लेबाज सईम अयूब तो ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेलने के बाद भी अभी तक खाता नहीं खोल पाए. यूएई से पहले वह भारत और ओमान के खिलाफ भी शून्य पर आउट हुए थे. ये पाकिस्तान की अभी सबसे बड़ी चिंता भी होगी कि उनका मुख्य बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा है.
कप्तान सलमान अली आगा का नहीं चल रहा बल्ला
पाकिस्तान किस बल्लेबाज को दोष देगा, जब उनका कप्तान ही रन नहीं बना पा रहा है. सलमान अली आगा ओमान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए. इसे बाद भारत के खिलाफ सिर्फ 3 रन बना पाए. यूएई के खिलाफ भी सिर्फ 20 रन ही बना पाए. सलमान का बल्लेबाजी फॉर्म बहुत खराब है और ये पाकिस्तान की कमजोरियां में एक है.
मोहम्मद नवाज नहीं दिला पा रहे हैं विकेट
पाकिस्तान की कमजोरियां में मोहम्मद नवाज का फॉर्म भी शामिल है, ग्रुप स्टेज के 3 मैचों में वह सिर्फ 1 ही विकेट ले पाए हैं जबकि वह शुरूआती ओवरों से गेंदबाजी संभाल रहे हैं. नवाज ने सिर्फ ओमान एक खिलाफ 1 विकेट लिया था, उसके बाद वह भारत और यूएई के खिलाफ विकेट नहीं ले पाए.
भारत के खिलाफ महंगे रहे थे शाहीन अफरीदी
यूएई के अनुभवहीन बल्लेबाजों के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट लिए, लेकिन भारत के खिलाफ वह काफी महंगे साबित हुए थे. टीम के सबसे मुख्य गेंदबाज अफरीदी ने भारत के खिलाफ सिर्फ 2 ओवर डाले थे, जिसमे उन्होंने 11.50 की औसत से 23 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले पाए.
टी20 इंटरनेशनल में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड की बात करें तो भारत का पलड़ा बहुत भारी है. टीम इंडिया ने 11 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं.