Supreme News24

India Bangladesh Relation: भारत ने बांग्लादेश सीमा से आने वाले कई सामान पर लगाया बैन, अमेरिकी टैरिफ से ‘पड़ोसी देश’ को बड़ा फायदा


भारत ने पड़ोसी देश बांग्लादेश की सीमा से होने वाले कई सामानों के इंपोर्ट पर बैन लगा दिया है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, अब भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति किसी भी सीमा चौकी से प्रतिबंधित किए गए सामान को इंपोर्ट करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी.

सरकार ने अब सिर्फ मुंबई स्थित न्हावा शेवा बंदरगाह से ही बांग्लादेश से इन चीजों के आयात को मंजूरी दी है. पड़ोसी देश बांग्लादेश से आने वाली जिन चीजों के आयात पर रोक लगाई गई है, उनमें ब्लीच्ड और बिना ब्लीच वाले बुने हुए कपड़े, सुतली, डोरी, जूट की रस्सी, जूट के बोरे और थैले आदि सामान शामिल हैं. 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने अपने आदेश में क्या कहा ?

मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ये बैन विदेश व्यापार (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1992 द्वारा दी गई शक्तियों के तहत लागू किए जा रहे हैं. हालांकि आदेश में ताजा कदमों के पीछे के कारणों का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन सरकार द्वारा ऐसे उपाय अक्सर गुणवत्ता नियंत्रण, व्यापार संतुलन संबंधी चिंताओं या घरेलू उद्योगों की सुरक्षा से जुड़े होते हैं. 

भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव और विदेश व्यापार महानिदेशक अजय भादू द्वारा हस्ताक्षरित यह आदेश तुरंत लागू हो गया है. बता दें कि जूट क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से भारत-बांग्लादेश व्यापार संबंधों में एक संवेदनशील क्षेत्र रहा है, क्योंकि दोनों देश जूट उत्पादों के प्रमुख उत्पादक और निर्यातक देश हैं. 

भारत पर टैरिफ से बांग्लादेश को बड़ा फायदा

बांग्लादेश कपड़ा क्षेत्र में भारत के साथ प्रतिस्पर्धा करता है और अब अमेरिका की तरफ से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से बांग्लादेश को बड़ा फायदा होगा. 2023-24 में भारत-बांग्लादेश व्यापार 12.9 अरब अमेरिकी डॉलर का था. 2024-25 में बांग्लादेश को भारत का निर्यात 11.46 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जबकि महज आयात 2 अरब अमेरिकी डॉलर था.

ये भी पढ़ें

Priyanka Gandhi T-shirt: कौन हैं मिंता देवी ? जिनके नाम और फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर विरोध करती नज़र आईं प्रियंका गांधी वाड्रा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *