Supreme News24

India On US Tariff: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के जवाब में क्या कर रहा भारत? सरकार ने दे दिया जवाब


केद्र सरकार ने सोमवार (11 अगस्त 2025) को एक संसदीय समिति को बताया कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ताओं में ‘रेड लाइन’ को पार नहीं किया जा सकता है और उच्च अमेरिकी शुल्क के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए ‘केंद्रित प्रयास’ किए जा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली विदेश मामलों की स्थायी समिति को ‘भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताएं और शुल्क’ विषय पर जानकारी दी. संसदीय समिति को बताया गया कि व्यापार संबंध ‘मुश्किल दौर’ से गुजर रहे हैं और सरकार इससे निपटने के उपाय कर रही है. व्यापार वार्ता से जुड़ी ‘रेड लाइन’ का आशय कृषि और डेयरी क्षेत्र को खोलने की अमेरिकी मांग पर भारत के अडिग रुख से है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के अधिकांश उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया है. इसके बाद भारतीय उत्पादों पर कुल शुल्क बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा है कि शुल्क विवाद का निपटारा न होने तक भारत के साथ कोई भी व्यापार वार्ता नहीं होगी. दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर कई दौर की बातचीत कर चुके हैं.

अमेरिकी शुल्क के प्रभाव का कारण
इसके साथ ही सरकार ने कहा कि अमेरिकी शुल्क के प्रभाव को कम करने के लिए निर्यात विविधीकरण रणनीति पर जोर देने और अन्य देशों के साथ व्यापार समझौतों का लाभ उठाने की तैयारी चल रही है. हालांकि सरकार ने संसदीय समिति से कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों को केवल व्यापारिक तनाव से नहीं आंका जाना चाहिए और उन्हें स्थायी एवं रणनीतिक साझेदारी के रूप में देखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: डेंजर जोन में पहुंच गए ये 2 राज्य, 7 दिन तक भारी बारिश, जानें यूपी-दिल्ली, बिहार समेत देश का मौसम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *