India US Trade Talks: ‘बड़े व्यापार समझौतों का अभी भी इंतजार, ‘ भारत-US ट्रे़ड को लेकर बोले अमेरिकी वित्त मंत्री, किसको कहा अड़ियल?
अमेरिका के भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने दावा किया है कि भारत अमेरिका के साथ ट्रेड टॉक में थोड़ा अड़ियल रहा है. बेसेंट की यह टिप्पणी डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद का हवाला देते हुए भारतीय आयात पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के कुछ दिनों बाद आई है.
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया गया अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो जाएगा, जिसे लेकर दोनों देश बातचीत के जरिए बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
‘बड़े व्यापार समझौतों का अभी भी इंतजार’
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बेसेंट ने कहा कि बड़े व्यापार समझौतों का अभी भी इंतजार है, जिनमें स्विट्जरलैंड और भारत के साथ समझौते भी शामिल हैं. उन्होंने खास तौर से भारत का जिक्र करते हुए कहा कि चल रही वार्ता में भारत का रुख थोड़ा अड़ियल है.
फॉक्स बिज़नेस नेटवर्क के कुडलो को कथित तौर पर बेसेंट ने बताया कि ट्रंप प्रशासन अक्टूबर लास्ट तक व्यापार वार्ता पूरी कर सकता है. रॉयटर्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि यह महत्वाकांक्षी है, लेकिन मुझे लगता है कि हम अच्छी स्थिति में हैं. बेसेंट ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं कि सभी महत्वपूर्ण देशों के साथ ठोस शर्तों पर सहमत हो जाएंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने क्या कहा
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को संसद को सूचित किया कि अमेरिका को भारत के कुल निर्यात मूल्य के आधे से ज़्यादा हिस्से पर रेसिप्रोकल टैरिफ का असर पड़ेगा. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी के एक लिखित जवाब में कहा कि अनुमान है कि अमेरिका को भारत के कुल निर्यात मूल्य का लगभग 55 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ के कारण है.
ये भी पढ़ें

