Indian Couple: कनाडा में इंडिन कपल पर नस्लीय हमला! जान से मारने की धमकी देते हुए कहा- ‘तुम भारतीय कमीने हो…’

कनाडा के पीटरबरो शहर के लैंसडाउन प्लेस मॉल की पार्किंग में बीते 29 जुलाई को एक भारतीय कपल को कुछ युवकों ने मिलकर परेशान किया और उन पर नस्लीय टिप्पणियां कीं. इसके अलावा उन्होंने धमकियां भी दीं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें एक पिकअप ट्रक में बैठे तीन युवक कपल की कार का रास्ता रोककर गालियां देते दिखाई दे रहे हैं.
बहस तब शुरू हुई जब भारतीय कपल ने अपनी गाड़ी को हुए नुकसान को लेकर युवकों से सवाल किया. इसके जवाब में कथित तौर पर युवकों ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. लड़कों ने कहा कि तुम लोग बकवास लोग हो, तुमलोगों की नाक बड़ी है. हालांकि, हद तो तब हो गई, जब एक युवक ने तो पीड़ित व्यक्ति को जान से मारने की धमकी भी दे डाली.
वीडियो में दिखी धमकी और अपमानजनक भाषा
वायरल वीडियो के एक हिस्से में एक युवक भारतीय व्यक्ति का मज़ाक उड़ाते हुए कहता है कि अरे, तुम जानते हो कि तुम्हारी गाड़ी के सामने आकर तुम्हें मारना गैरकानूनी नहीं है. क्या मैंने तुम्हें छुआ? हां या ना? मेरे सवाल का जवाब दो. तुम भारतीय कमीने हो.
पुलिस की कार्रवाई 18 वर्षीय आरोपी को किया गिरफ्तार
जांच के बाद पीटरबरो पुलिस ने कवर्था लेक्स से एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया. उसपर जान से मारने या शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया और उसे अंडरटेकिंग पर रिहा कर दिया गया. आरोपी को 16 सितंबर को अदालत में पेश होना है. कनाडा के कानून के तहत इस मामले में कोई हेट क्राइम का आरोप नहीं लगाया गया, हालांकि, पुलिस ने पुष्टि की कि ये मामले को लेकर अदालत में विचार किया जाएगा.
पुलिस प्रमुख का बयान
पीटरबरो पुलिस प्रमुख स्टुअर्ट बेट्स ने कहा कि जिस किसी ने भी इस मामले का वीडियो देखा है वह समझ जाएगा कि इस तरह का व्यवहार हमारे समुदाय में या किसी भी समुदाय में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने उन लोगों की सराहना की जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी और लोकल लोगों से हेट बिहेवियर से जुड़े मामलों की रिपोर्ट करने का आग्रह किया. बेट्स ने जोर देकर कहा कि ऐसी रिपोर्टिंग जांच और संभावित आरोप तय करने में अहम होती है.
नस्लीय हमलों पर कनाडा में बढ़ती चिंता
यह घटना कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय के बीच सुरक्षा और नस्लीय भेदभाव को लेकर चिंताएं बढ़ा सकती है. पिछले कुछ वर्षों में कनाडा में प्रवासी और अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हेट बिहेवियर की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है, हालांकि सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियां लगातार इसे रोकने के प्रयास कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: ‘मोदी का कदम सही’, टैरिफ वाली धमकी के बीच US के पूर्व अफसर ने जो कहा, सुनकर ट्रंप हो जाएंगे फायर