Supreme News24

MP Police Recruitment 2025: एमपी में निकली पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, भरे जाएंगे 7500 पद, जानें तरीका


MP Police Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर आया है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें सिर्फ मध्य प्रदेश के ही नहीं, बल्कि किसी भी राज्य के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यानी अगर आप भारत के किसी भी हिस्से से हैं और पात्रता मानकों को पूरा करते हैं तो इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं. भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए. अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास तय की गई है.

आयु सीमा क्या होगी?

उम्मीदवार की उम्र 29 सितंबर 2025 तक कम से कम 18 साल होनी चाहिए. मध्य प्रदेश के सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग तथा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 33 साल रखी गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें – India Pakistan Asia Cup 2025 पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सबसे पढ़ा-लिखा क्रिकेटर कौन? भारत से मैच से पहले देख लें सबकी डिग्री

कितना देना होगा शुल्क?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा. सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 560 रुपये फीस देनी होगी. ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 310 रुपये रखा गया है. इसके अलावा सभी को पोर्टल शुल्क 60 रुपये अलग से जमा करना होगा. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकेगा.

आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद कैंडिडेट्स वहां भाषा के रूप में हिंदी या अंग्रेजी चुनें.
  • अब होमपेज पर Online Form – Police Constable Recruitment Test – 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार प्रोफाइलिंग पर जाकर अपनी बुनियादी जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • फिर लॉग इन करने के बाद बाकी डिटेल्स भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
  • अब उम्मीदवार वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सेव रखें.

    यह भी पढ़ें – रेखा ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं या जया भादुड़ी? देख लें पुराने जमाने की इन दो हसीनाओं की डिग्री

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading