Nepal: पीछे धूं-धूं कर जल रही थी संसद, सामने खड़ा हो रील बनाते दिखा प्रदर्शनकारी- नेपाल का वीडियो देख चकरा जाएगा सिर
Nepal में Zen-Z विद्रोह ने हर तरफ तबाही मचा दी है. सरकार सोशल मीडिया पर बैन लगाकर आराम से चैन की नींद सोई हुई थी, उन्हें पता ही नहीं था कि जिस शांति में वो सो रहे हैं वो तूफान से पहले की शांति है. तभी युवाओं ने सरकार के खिलाफ धावा बोल दिया और हालत ये हो गई कि प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन, मीडिया हाउस यहां तक कि राष्ट्रपति भवन को भी फूंक डाला. अब ऐसे में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक प्रदर्शनकारी जलते हुए संसद भवन के बाहर खड़ा होकर डांस करते हुए रील बना रहा है.
संसद को आग लगाकर डांस करते हुए रील बनाता दिखा प्रदर्शनकारी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नेपाल का एक प्रदर्शनकारी जलती हुई संसद के बाहर खड़े होकर मस्त अंदाज में रील बनाता दिखाई दे रहा है. उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पीछे जिस भवन को प्रर्शनकारियों ने आग लगाई है वो देश की संसद है. प्रदर्शनकारी डांस करते हुए साफ तौर पर दिखाना चाहता है कि ये सब करके उन्हें खुशी मिली है और वो अपने सोचे हुए काम में कामयाब रहे हैं. वीडियो में शख्स जिस अंदाज से डांस करता है उससे पता चल रहा है कि कोई अफसोस बाकी नहीं रह गया है.
संसद फूंकने के बाद Gen Z ने बनाई रील..
देख भाई, अगर ये सब करने के लिए तख्ता पलट किया है तो इसका मतलब सरकार सही थी,
यहां वालों की नाच गाने वाली रील से तो हम पहले से ही परेशान हैं, अब नेपालियों की भी रील देखनी पड़ेंगी ..
और ये क्या बेहूदा डांस है?🤦 pic.twitter.com/FmaHtIqNBK
— ताज़ा तमाचा (@Taza_Tamacha) September 10, 2025
ये था पूरा मामला, इसलिए भड़की हिंसा
आपको बता दें कि सरकार ने हाल ही में 26 सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया था. तर्क यह दिया गया कि इन कंपनियों ने नेपाल में स्थानीय कार्यालय खोलने, रजिस्ट्रेशन कराने और ग्राइवेन्स मैकेनिज्म तैयार करने जैसे नियमों का पालन नहीं किया. दिलचस्प बात यह है कि टिकटॉक और कुछ छोटे ऐप्स ने ये प्रक्रिया पूरी कर ली, लेकिन फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे दिग्गज प्लेटफॉर्म्स ऐसा नहीं कर पाए.
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं
वीडियो को @Taza_Tamacha नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…यहां हर तरह के लोग हैं, ये वही लोग हैं जो आपदा में अवसर तलाश कर लेते हैं. एक और यूजर ने लिखा…वो उसके मकसद में कामयाब हो गया इसलिए नाच रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…देश की संसद को आग लगा कर डांस कर रहा है बेशर्म.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक