Supreme News24

ODI वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान ने जारी की चेतावनी, जो कहा वो जानकर खुश हो जाएंगे फैंस


भारत के पास पहली बार महिला ODI वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है. 2025 महिला एकदिवसीय विश्व कप (Women’s ODI World Cup) 30 सितंबर-2 नवंबर तक चलेगा, जिसकी मेजबानी भारत और  श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं. टीम इंडिया साल दर साल बेहतर करती रही है, लेकिन एक ICC ट्रॉफी जीतने का सपना अभी भी अधूरा है. यह चौंकाने वाला तथ्य है कि पिछले 5 साल में भारत सिर्फ एक ICC फाइनल खेल पाया है. अब कप्तान हरमनप्रीत कौर (India Womens Cricket Captain) ने वर्ल्ड कप से पहले देशवासियों को खास संदेश भेजा है.

हाल ही में आयोजित हुए 50-डे काउंटडाउन लॉन्च कार्यक्रम में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि होम क्राउड के सामने खेलना हमेशा एक खास अनुभव होता है. कौर ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम इस बार ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगी, एक ऐसा लम्हा जिसका भारतीय फैंस लंबे अरसे से इंतजार कर रहे हैं.

युवराज भैया को देखती हूं तो…

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह को अपने लिए प्रेरणा का स्रोत बताया. उन्होंने कहा, “वर्ल्ड कप टूर्नामेंट हमेशा खास होता है, मैं हमेशा ऐसे मौकों पर अपने देश का नाम गर्व से ऊंचा करने का प्रयास करती हूं. मैं जब भी युवी भैया (युवराज सिंह) को देखती हूं तो उन्हें देख प्रेरणा मिलती है.”

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 ODI मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को हरमनप्रीत कौर ने तैयारी के लिए अच्छा जरिया बताया. उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज हमें यह पता करने में मदद करेगी कि हमारी तैयारियां कितनी दुरुस्त हैं. हमने बहुत कड़ा अभ्यास किया है, हमारा अच्छा प्रदर्शन उसी का परिणाम है.”

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. चूंकि टूर्नामेंट में 8 टीम भाग लेंगी, इसलिए ग्रुप स्टेज में प्रत्येक टीम एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका मैच से होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली ने मुझसे कहा- ‘तुम रजत पाटीदार का फोन नंबर कैसे…’, जानिए छत्तीसगढ़ के लड़के ने क्या बताया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *