PAK vs SL: पाकिस्तानी खिलाड़ी की बदतमीजी का वानिंदु हसरंगा ने दिया करारा जवाब, देखने लायक था अबरार का मुंह
पाकिस्तान के खिलाड़ी अबरार अहमद ने वानिंदु हसरंगा को आउट करने के बाद उनके विकेट सेलिब्रेशन की नकल उतारी, लेकिन इस बदतमीजी का जवाब हसरंगा ने अबरार को उन्हीं की भाषा में दिया. इसके बाद अबरार का मुंह देखने लायक था. हालांकि श्रीलंका इस मैच को हार गई और अब उसकी एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचे की संभावना लगभग खत्म हो गई है.
पाकिस्तान के खिलाडियों ने रविवार को भारत के खिलाफ भी बदतमीजी की थी. ऐसी ही घटिया हरकत पाकिस्तानी प्लेयर्स ने श्रीलंका के खिलाफ भी की. लेकिन भारतीय प्लेयर्स की ही तरह श्रीलंका के खिलाडियों ने उन्हें तगड़ा जवाब दिया.
हसरंगा ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अबरार की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस विकेट के बाद अबरार ने हसरंगा के विकेट जश्न की नकल उतारी, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि हसरंगा ने तब तो कुछ नहीं कहा, लेकिन समय आने पर बदला ले लिया.
The wicket 🗿
The celebration 🗿🗿🗿Wanindu Hasaranga is giving it back with interest 🔥
Watch #PAKvSL LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/sKVxNygeBK
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 23, 2025
हसरंगा ने गेंदबाजी में बदला भी लिया. उन्होंने फखर जमां का शानदार कैच पकड़ने के बाद अपनी गेंदबाजी में सईम अयूब और सलमान अली आगा के विकेट लिए. तीनों बार उन्होंने अबरार के विकेट सेलिब्रेशन की कॉपी की, इस पर कैमरा सीधे अबरार के चेहरे पर गया तो उनका मुंह देखने लायक था.
अब कैसे फाइनल में पहुंच सकती है श्रीलंका
अब कोई चमत्कार ही श्रीलंका को फाइनल में पहुंचा सकता है, मतलब आधिकारिक तौर पर श्रीलंका अभी फाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है. अगर बांग्लादेश भारत और पाकिस्तान को हरा दे, तो उसके 6 अंक हो जाएंगे. पाकिस्तान के 2 ही अंक रह जाएंगे और फिर श्रीलंका भारत को हरा दे, बांग्लादेश को छोड़कर अन्य 3 टीमों के 2-2 अंक हो जाएंगे. फिर नेट रन रेट के आधार पर सबसे ऊपर वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी. आज एशिया कप 2025 में भारत बनाम बांग्लादेश मैच है.