Supreme News24

Pakistan Team For Asia Cup 2025: पाकिस्तान के सिलेक्टर्स पर बरसे जावेद मियांदाद, बोले- ‘सब गंवार हैं.’


Pakistan Team For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है, लेकिन इस टीम चयन ने क्रिकेट गलियारों में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. वजह है—टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान. ये वही दोनों बल्लेबाज हैं जो पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप-2 रन स्कोरर हैं. बावजूद इसके, सिलेक्टर्स ने उन्हें स्क्वॉड से बाहर कर दिया है.

मियांदाद का फूटा गुस्सा

चयनकर्ताओं के इस फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने कड़ा रिएक्शन दिया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सिलेक्टरों को आड़े हाथों लिया है. इस वीडियो में मियांदाद ने कहा, “सिलेक्टर्स को खुद नहीं पता है. उन्होंने कभी क्रिकेट खेली है? उन्होंने किस लेवल पे क्रिकेट खेली है. बाबर आजम को टीम से बाहर कर रहे हैं. उसको क्या पता? बाबर आजम इज अ ग्रेट प्लेयर. क्रिकेट में सबके साथ अप्स एंड डाउन्स होते हैं. ये एक रेडियो की तरह है, आपको स्टेशन कैच करना होता है. पिच पर जाते हैं तो गेंदबाज को देखकर सोचते हैं- हां, मैं ये कर सकता हूं.”

टीम की कमान सलमान अली आगा को

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है. टीम में फखर जमां, साहिबजादा फरहान और सईम अयूब जैसे बल्लेबाज शामिल किए गए हैं. विकेटकीपर की जिम्मेदारी मोहम्मद हारिस संभालेंगे. तेज गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली की तिकड़ी मौजूद है.

भारत से 14 सितंबर को भिड़ंत

पाकिस्तान का एशिया कप अभियान 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ शुरू होगा. इसके बाद 14 सितंबर को हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की भारत से भिड़ंत होगी. पाकिस्तान ग्रुप ए में है, जिसमें भारत, ओमान और यूएई की टीमें भी शामिल हैं.

पाकिस्तान की एशिया कप 2025 टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फहीम अशरफ, फखर जमां, हुसैन तलत, हसन नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, सुफियान मोकिम.



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading