Supreme News24

Premanand Maharaj: बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए प्रेमानंद महाराज, वृंदावन में मची तबाही पर भक्तों को दिया खास संदेश!


Premanand Maharaj in Flood: इस समय देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में कई स्थान बाढ़ से प्रभावित हैं. पंजाब में 1400 से ज्यादा गांव बाढ़ के कारण जलमग्न हो चुके हैं. किसानों की फसलें नष्ट होने के साथ लाखों लोग अपने निज निवास से विस्थापित हो चुके हैं.

देश में बाढ़ से मची तबाही को लेकर वृंदावन स्थित श्री राधा हित केलि कुंज आश्रम के प्रेमानंद महाराज जी ने देश में आई बाढ़ को लेकर चिंता जताते हुए भक्तों को खास संदेश दिया है.

मथुरा-वृंदावन के 45 गांव जलमग्न 
प्रेमानंद महाराज ने भक्तों से वार्तालाप के दौरान बताया कि, प्रकृति का यह प्रकोप हमें चेतावनी देता है कि, हमें पर्यावरण का दोहन बंद करने के साथ बचाव के लिए दीर्घकालीन तैयारी पर जोर देना चाहिए.

यूपी में यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण मथुरा-वृंदावन के आस-पास के क्षेत्र लबालब भर गए हैं. जिले के 45 गांव टापू बन चुके हैं. स्थानीय प्रशासन ने गांव और आस-पास के इलाके के 9 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर राहत शिविर में भेजा है.

प्रेमानंद महाराज ने मदद करने का दिया संदेश
देश में आई बाढ़ को लेकर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि,देशभर में बाढ़ का आलम है, वृंदावन में भी लाखों लोग बिना खाना-पानी और बिजली के रह रहे हैं. हमारे संतजन नाव से घूम-घूमकर लोगों को खाना-पानी और राहत की सामग्री पहुंचा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, वर्तमान में भारत के अलग-अलग प्रांत में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. अगर आप सामर्थ्यवान हैं, तो लोगों को भोजन कराएं. मनुष्य जीवन तभी सार्थक है, जब हमारे द्वारा किसी का मंगल हो जाए.


बाढ़ के कारण देश के कई हिस्से प्रभावित
इस समय बाढ़ को लेकर देश के कई हिस्सों में स्थिति भयावह बनी हुई है. पिछले कुछ हफ्तों में भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन के कारण उत्तरी पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित देश के अन्य राज्य बुरी तरह प्रभावित हैं.

भारत सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार कई तरह के प्रयासों में लगी हुई है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.





Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading