Supreme News24

Rohit Sharma-Virat Kohli: इसी साल ODI से भी संन्यास लेंगे रोहित और कोहली? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा


क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली ODI से भी संन्यास लेने जा रहे हैं? ये सवाल ताजा रिपोर्ट आने के बाद उठने लगा है. दोनों दिग्गज तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तानी कर चुके हैं, वह अब सिर्फ ODI फॉर्मेट में खेलते हैं. टेस्ट के बाद अब वनडे टीम की बागडोर भी युवा खिलाड़ियों के हाथों में जाती दिख रही है और रोहित-कोहली का 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने का सपना टूट सकता है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद एकसाथ इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित-कोहली ने एक हफ्ते के अंतराल में टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले ली थी. भारत का अगला टूर्नामेंट एशिया कप है, जो सितंबर में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत का अगला वनडे ऑस्ट्रेलिया के साथ है, जो अक्टूबर में होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये सीरीज इन दोनों की आखिरी वनडे सीरीज भी साबित हो सकती है.

क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ODI से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली?

मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अगर रोहित और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी खेलना है तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना पड़ सकता है. ये ट्रॉफी दिसंबर के अंत में शुरू होगी.

बता दें कि दोनों इस साल शुरुआत में रणजी ट्रॉफी के बचे हुए मैचों में खेले थे, क्योंकि टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने फैसला किया था कि बिना कोई ठोस कारण के अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल रहे प्लेयर्स डोमेस्टिक टूर्नामेंट को मिस नहीं कर सकते. इसमें भी रोहित और कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके बाद दोनों ने टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले लिया था.

2027 वनडे वर्ल्ड कप टीम में फिट नहीं होंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि इन दोनों दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है लेकिन अब युवा खिलाड़ियों की लाइन लंबी है और चयनकर्ता और टीम प्रबंधन 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में टीम प्रबंधन के सूत्रों के हवाले से कहा गया कि रोहित और कोहली आगामी वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए हमारी रणनीति में फिट नहीं होंगे.

रोहित शर्मा का ODI करियर

  • मैच- 273
  • रन- 11168
  • सर्वाधिक स्कोर- 264
  • शतक- 32
  • अर्धशतक- 58
  • छक्के- 344
  • चौके- 1045
  • विकेट- 9 

विराट कोहली का ODI करियर

  • मैच- 302
  • रन- 14181
  • सर्वाधिक स्कोर- 183
  • शतक- 51
  • अर्धशतक- 74
  • छक्के- 152
  • चौके- 1325
  • विकेट- 5

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि अगर रोहित शर्मा चाहते हैं तो वह बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में अपने वनडे करियर का समापन कर सकते हैं. दोनों ने टेस्ट और टी20 में भी अपना आखिरी मैच एक साथ खेला था. दोनों आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेले थे, जिसे भारत ने जीता था.

2027 वर्ल्ड कप तक रोहित और विराट की उम्र क्या होगी?

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन अक्टूबर से नवंबर के बीच साउथ अफ्रीका, नामीबिया और ज़िम्बाब्वे में खेला जाएगा. विराट आने वाली 5 नवंबर को 37 साल के हो जाएंगे. 2027 वर्ल्ड कप तक वह 39 साल के होंगे. रोहित शर्मा ने पिछली 30 अप्रैल को अपना 38वां जन्मदिन मनाया था, वह 2027 तक 40 साल से ऊपर के हो जाएंगे.



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading