‘RSS के एक भी आदमी ने मुल्क के लिए जान नहीं गंवाई’, PM मोदी के बयान पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
Asaduddin Owaisi On RSS: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उन राज्य सरकारों की कड़ी आलोचना की है, जो सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित विध्वंस सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रही हैं और बुलडोजर का उपयोग कर नागरिकों पर जुल्म ढा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने RSS और PM मोदी पर भी निशाना साधा.
ओवैसी ने मशहूर शायर साहिर लुधियानवी की शायरी पढ़ते हुए कहा, ‘जुल्म फिर जुल्म है, बढ़ता है तो मिट जाता है, खून फिर खून है, टपकेगा तो जम जाएगा.’ उन्होंने इस शायरी के माध्यम से बुलडोजर कार्रवाइयों को अन्याय का प्रतीक बताया और चेतावनी दी कि अत्याचार की कोई औकात नहीं होती.
ट्वीट करके उठाई सुप्रीम कोर्ट निर्देशों के पालन की मांग
एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में ओवैसी ने लिखा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट दिशानिर्देश दिए हैं कि विध्वंस से पहले नोटिस और उचित प्रक्रिया अनिवार्य है. लेकिन कुछ राज्य सरकारें बुलडोजर का दुरुपयोग कर गरीबों और अल्पसंख्यकों के घरों को निशाना बना रही हैं. यह जुल्म की ऐसी शक्ल है, जो मिटाए नहीं मिटती, ऐसी नार है, जो दबाए नहीं दबती.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि बुलडोजर कार्रवाइयां संविधान के खिलाफ हैं और लोकतंत्र को कमजोर करती हैं.
ओवैसी ने साहिर की पंक्तियों, ‘जुल्म बस जुल्म है, आगाज से अंजाम तलक,’ का हवाला देते हुए कहा कि अत्याचार का अंत हमेशा बुरा होता है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की कि वे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करें और बुलडोजर की राजनीति को बंद करें. उन्होंने आगे लिखा, ‘खून फिर खून है, सौ शक्ल बदल सकता है और चेतावनी दी कि अन्याय की शक्लें बदल सकती हैं, लेकिन जनता का गुस्सा और न्याय की पुकार कभी दब नहीं सकती.
कई राज्यों का नाम लेते हुए दी चेतावनी
ओवैसी ने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बुलडोजर कार्रवाइयों की खबरें सामने आई हैं. उन्होंने कहा, ‘ऐसी आग जो बुझाए नहीं बुझती, ऐसी नार जो दबाए नहीं दबती, वह जनता की आवाज है. सरकारें संभल जाएं, वरना यह जुल्म का अंत होगा.’ उन्होंने नागरिकों से एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.
‘पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी’
तेलंगाना में भी ओवैसी ने स्थानीय प्रशासन को चेताया कि वे कानून के दायरे में रहें. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हर स्तर पर बुलडोजर की मनमानी के खिलाफ लड़ेगी. यह बयान न केवल राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना है, बल्कि आम जनता के बीच भी न्याय की उम्मीद जगा रहा है.
ओवैसी ने साधा RSS और प्रधानमंत्री पर निशाना
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मालूम ये हुआ की आरएसएस का एक भी आदमी मुल्क के आज़ादी में जान नहीं गवाया’ और प्रधानमंत्री पर कटु टिप्पणी करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री जो बातें कर रहे हैं, ‘वो बिलकुल गलत हैं’. ओवैसी ने प्रधानमंत्री की आरएसएस की तारीफ पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री जी इतनी तारीफ़ करते हैं न RSS का, प्रधानमंत्री जी बता दें वो जो दुआ पढ़ते हैं उसका क्या मतलब है. प्रधानमंत्री जी खुद कहते हैं की RSS के हैं वो, हाँ आप होंगे RSS के लिए’.
ओवैसी ने आगे कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूँ आपने ऐसा कानून बना दिया जिससे आप हमारी मस्जिदे छीन लेंगे, हमारे शमशान छीन लेंगे, दरगाह छीन लिया. आज हमारी मस्जिदों में जाने से रोक रहे है. हद्द तो तब हो गई I LOVE MODI बोल सकते हो लेकिन I LOVE MOHAMMAD नहीं बोल सकते है. अगर हम मुस्लमान है तो मुहम्मद की वजह से है उसके आगे उसके पीछे कुछ नहीं है. क्या करना चाहते हो आप. प्रधानमंत्री का फोटो लगाएंगे तो चलेगा’.

