Supreme News24

SBI में चल रही 5 हजार से ज्यादा पोस्ट पर भर्ती, ये कैंडिडेट्स फौरन कर लें अप्लाई


देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने युवाओं के लिए सुनहरा मौका दिया है. बैंक ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सर्विस एंड सपोर्ट) के 5,583 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 26 अगस्त की रात 12 बजे तक चलेगी. यानी उम्मीदवारों के पास लगभग तीन हफ्तों का समय है.

इन पदों के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम 28 साल तय की गई है. यानी अगर आपकी उम्र 20 से 28 साल के बीच है और आपने स्नातक पूरा कर लिया है तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.

कितनी मिलेगी सैलरी?

SBI जूनियर एसोसिएट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा. शुरुआती बेसिक सैलरी 26,730 रुपये प्रति माह तय की गई है. इसमें 24,050 रुपये का बेसिक पे और ग्रेजुएट उम्मीदवारों को मिलने वाले दो अतिरिक्त इन्क्रीमेंट शामिल हैं. अगर भत्तों और सुविधाओं को जोड़ दिया जाए तो मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में कुल शुरुआती सैलरी करीब 46,000 रुपये तक पहुंच जाएगी. इसमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), मेडिकल और यात्रा भत्ता (LTC) जैसी सुविधाएँ भी दी जाती हैं. हालांकि, पोस्टिंग वाले शहर के अनुसार सैलरी में थोड़ा अंतर हो सकता है.

कितनी है आवेदन फीस?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए फीस 750 रुपये रखी गई है. जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है.

यह भी पढ़ें- डुप्लीकेट मार्कशीट और डॉक्यूमेंट के चक्कर में न हो जाएं फर्जीवाड़े का शिकार, CBSE ने स्टूडेंट्स को दी चेतावनी

कैसे करें आवेदन?

  1. सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं और Career सेक्शन में “Current Openings” पर क्लिक करें.
  2. अब Recruitment of Junior Associates 2025 के लिंक पर जाकर “Apply Now” पर क्लिक करें.
  3. यहां “Click here for New Registration” पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
  4. इसके बाद अपनी शैक्षणिक जानकारी, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
  5. अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

किन राज्यों के लिए निकली भर्ती?

SBI ने यह भर्तियां देशभर के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए निकाली हैं. इसमें उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा पद निकाले गए हैं. इसके अलावा गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, केरल, असम, जम्मू-कश्मीर और कई पूर्वोत्तर राज्यों में भी नौकरियां निकली हैं.

यह भी पढ़ें- सैम मानेकशॉ, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा की कहानियां पढ़ेंगे स्टूडेंट्स, NCERT के सिलेबस में बड़ा बदलाव

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading