SCO Summit 2025: ‘यूक्रेन में समाधान के लिए भारत और चीन की भूमिका सहरानीय’, पुतिन ने की तारीफ, अब क्या करेंगे ट्रंप?
SCO Summit Tianjin: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में तियानजिन में सोमवार को बोलते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत और चीन के प्रयासों की सराहना की, जिनसे यूक्रेन संकट को हल करने में मदद मिली. पुतिन ने कहा, ‘रूस चीन, भारत और अन्य साझेदारों के प्रयासों को उच्च महत्व देता है.’
रूस यूक्रेन संघर्ष के लिए पुतिन ने पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को NATO में शामिल करने के प्रयासों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘कोई भी देश अपनी सुरक्षा दूसरे के खर्च पर सुनिश्चित नहीं कर सकता. पश्चिमी प्रयासों ने यूक्रेन संकट में योगदान दिया है.’
पुतिन ने एससीओ के बढ़ते प्रभाव पर दिया जोर
पुतिन ने एससीओ के बढ़ते प्रभाव पर जोर देते हुए कहा, ‘एससीओ के भीतर संवाद एक नई यूरेशियन सुरक्षा प्रणाली की नींव रखता है, जो पुरानी यूरोकेन्द्रीक और यूरो एटलांटिक मॉडलों की जगह ले रही है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एससीओ अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने में लगातार प्रभाव बढ़ा रहा है.’ रूसी राष्ट्रपति ने समूह के भीतर आर्थिक सहयोग पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, ‘एससीओ देशों के बीच व्यापार में राष्ट्रीय मुद्राओं का व्यापक उपयोग बढ़ रहा है. सहयोग की गति प्रभावशाली है.’
चीन और भारत को लेकर कही ये बात
शिखर सम्मेलन से पहले पुतिन ने चीन के साथ सहयोग को दोहराया. उन्होंने शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले कहा कि वह शी जिनपिंग के साथ रूस चीन द्विपक्षीय एजेंडे के सभी पहलुओं पर गहन चर्चा करने के इच्छुक हैं. शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हल्के और सौहार्दपूर्ण पल साझा किए. पुतिन ने कहा, ‘जैसा हमेशा होता है, हम क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार साझा करेंगे.’
‘दिसंबर का भारतीय कर रहे हैं इंतजार’
चीन के तियानजिन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे हमेशा लगता है कि आपसे मिलना एक यादगार बैठक होती है. हमें कई विषयों पर जानकारी साझा करने का अवसर मिला है. हम लगातार संपर्क में रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच नियमित रूप से कई उच्च स्तरीय बैठकें हुई हैं. 140 करोड़ भारतीय इस वर्ष दिसंबर में होने वाले हमारे 23वें शिखर सम्मेलन के लिए आपका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. यह हमारी विशेष साझेदारी की गहराई और व्यापकता को दर्शाता है.”

