Silva Slammed Donald Trump Over US Tariff: ‘ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति हो सकते हैं, लेकिन दुनिया के…’, टैरिफ को लेकर किस नेता ने खुलकर कर दी बगावत
अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने भारत और ब्राजील दोनों पर ही 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. इन दोनों ही देशों पर दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है. इसी को लेकर अब ब्राजील के राष्ट्रपति लुई इनाशियो लूला डा सिल्वा डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
सिल्वा ने अब साफ कर दिया है कि ट्रंप के साथ उनका किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं है. इतना ही नहीं, उन्होंने बल्कि अमेरिकी टैरिफ को ब्राजील के साथ राजनीतिक दुश्मनी करार दिया है.
‘अमेरिकी जनता को भुगतना पड़ेगा खामियाजा’
बीबीसी से बातचीत में ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा ने चेतावनी देते हुए कहा कि टैरिफ के चलते अब अमेरिकी जनता को कॉफी और मांस जैसे ब्राजीली उत्पादों के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. उन्होंने पहले कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप, ब्राजील के साथ अपने रिश्तों को लेकर जो गलती कर रहे हैं, उसका खामियाजा अमेरिकी जनता को भुगतना पड़ेगा.
लूला डा सिल्वा से जब सवाल किया गया कि ट्रंप से संपर्क करने की कोशिश क्यों नहीं की तो इस पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी कॉल करने की कोशिश नहीं की, क्योंकि उन्हें कभी बात ही नहीं करनी थी. जबकि खास बात ये है कि ट्रंप ने कहा था कि ब्राजील के राष्ट्रपति उन्हें कभी भी कॉल कर सकते हैं. सिल्वा ने बताया कि ट्रंप प्रशासन के लोग बात ही नहीं करना चाहते हैं.
ट्रंप को लेकर सिल्वा का बड़ा बयान
बीबीसी से बातचीत में सिल्वा ने ट्रंप को लेकर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि टैरिफ के बारे में उन्हें ब्राजीली अखबारों से पता चला. उन्होंने कहा कि यह बातचीत करने का अच्छा तरीका नहीं है. उन्होंने ट्रंप के सोशल मीडिया पर टैरिफ की जानकारी पोस्ट करने पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि मेरे ट्रंप से संबंध नहीं हैं, क्योंकि जब ट्रंप पहली बार चुने गए थे, तब मैं राष्ट्रपति नहीं था. उनके संबंध बोलसोनारो से हैं, ब्राजील से नहीं. साथ ही सिल्वा ने ये भी कह दिया कि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति हो सकते हैं, लेकिन दुनिया के सम्राट नहीं हैं.
ये भी पढ़ें