Supreme News24

Singapore PM India Visit: ‘अशांति की इस दुनिया में भारत…’, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ समर्थन पर PM मोदी ने सिंगापुर के पीएम का जताया आभार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (4 सितंबर, 2025) को पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए सिंगापुर के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को लेकर दोनों देशों की चिंताएं समान हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारा मानना ​​है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना सभी मानवतावादी देशों का कर्तव्य है. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर मैं भारत के लोगों के प्रति उनकी सहानुभूति और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में उनके समर्थन के लिए प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और सिंगापुर सरकार का आभार व्यक्त करता हूं.”

‘भारत-सिंगापुर संबंधों की 60वीं वर्षगांठ’
पीएम मोदी ने कहा कि लॉरेंस की यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों देश भारत-सिंगापुर संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. उन्होंने कहा, “सिंगापुर की मेरी पिछली यात्रा के दौरान, हमने अपने संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया था.”

भारत-सिंगापुर संबंधों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह रिश्ता कूटनीति से कहीं आगे तक जाता है. उन्होंने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण साझेदारी है, जो साझा मूल्यों पर आधारित है, आपसी हितों से प्रेरित है और शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए एक साझा दृष्टिकोण से प्रेरित है.”

भारत को लेकर सिंगापुर के पीएम ने क्या कहा 
तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आए लॉरेंस ने अपने बयान में कहा, “अनिश्चितता” और “अशांति” की दुनिया में भारत और सिंगापुर के बीच साझेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि यह पार्टनरशिप साझा मूल्यों, आपसी सम्मान और विश्वास के गहरे रिश्तों पर आधारित है. हम अपने साझा इतिहास और अपने लोगों के बीच मित्रता और विश्वास से शक्ति प्राप्त कर सकते हैं और साथ मिलकर हम अपनी सहनशीलता को मज़बूत कर सकते हैं. मैं आने वाले सालों में सिंगापुर-भारत साझेदारी को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.”

ये भी पढ़ें

ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग रैकेट में ED का बड़ा एक्शन, लग्जरी गाड़ियां, करोड़ों कैश और 6 करोड़ के सोने के गहने जब्त



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading