Supreme News24

SSKTK X Review: ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में खूब जमी वरुण-जाह्नवी की केमिस्ट्री, लोग बोले- ‘मजेदार है ये फिल्म’



वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा ​​और रोहित सराफ स्टारर मच अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. शशांक खेतान द्वारा निर्देशित, ये फिल्म कंप्लीट फैमिली एंटरटेनर हैं. वहीं फिल्म की रिलीज के साथ ही अब सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू आने भी शुरू हो गए हैं. चलिए जानते हैं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ लोगों को कैसी लगी है?

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ लोगों को कैसी लगी?
अपनी पिछली रिलीज बेबी जॉन में एक्शन-हैवी रोल करने के बाद, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन ने रोमांटिक-कॉमेडी अंदाज में कमबैक किया है. वहीं ये फिल्म ‘बवाल’ के बाद वरुण धवन और जाह्नवी कपूर री दूसरी फिल्म है, और दर्शक उनकी केमिस्ट्री को खूब एंजॉय कर रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा कि दोनों की जोड़ी पर्दे पर, खासकर रोमांटिक और कॉमेडी दृश्यों में, खूब जमती है. उनकी जोड़ी को मज़ेदार और नेचुरल बताया जा रहा है.

एक यूजर ने एक्स पर लिखा है, “ वरुण धवन ने पूरी जान लगा दी! शाहरुख खान और सलमान खान की मिमिक्री वाला सीन कमाल का था.SSKTK कॉमेडी, प्यार और हंगामे से भरपूर एक पारिवारिक ड्रामा है. ये एक मैसेज भी देती है. जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा ​​बेहद खूबसूरत लग रही हैं और रोहित सराफ ने एक मैच्योर किरदार निभाया है. मनीष पॉल का किरदार लाजवाब है. स्क्रीनप्ले आपको बांधे रखता है और फिल्म बिल्कुल भी उबाऊ नहीं लगती. कुल मिलाकर दुल्हनिया फिल्मों के बाद शशांक खेतान के पास एक और बेहतरीन फिल्म है और यह फिल्म इस त्योहारी सीजन में बड़े पर्दे पर देखने लायक है.

 



कई और ने भी फिल्म की खूब तारीफ की है. 

 

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ स्टार कास्ट
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा ​​और रोहित सराफ जैसे कलाकारों के साथ मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय सपोर्टिंग रोल में हैं. यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी त्योहारों के माहौल को दर्शाती है और प्यार, दिल टूटने और किसी को वापस पाने के मज़ेदार सफ़र की कहानी है.



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading