Supreme News24

Thamma Twitter Review: आते ही छाई रश्मिका- आयुष्मान की ‘थामा’, लोग बोले- परफेक्ट ‘दिवाली’ वॉच है ये फिल्म



इस दिवाली के त्योहार पर बॉलीवुड आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ के साथ हंसी और रोमांच का तड़का लेकर आया है. ये फिल्म आज (21 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और इस त्योहारी वीकेंड में रिलीज़ होने वाली दो बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक है. हालांकि मेकर्स ने इसकी कहानी को सीक्रेट रखा है, लेकिन पहले दिन पहला शो देखने वाले दर्शकों ने इसका रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं ‘थामा’ लोगों को कैसी लगी?

सोशल मीडिया पर कैसा है ‘थामा’ का रिव्यू
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है, जिसने पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘रूही’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट फ़िल्में दी हैं. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित, ये फिल्म सुपरनेचुरल बैकग्राउंड के बावजूद इमोशनंस और फैमिली एंटरटेनमेंट पर बेस्ट है जो एक ऐसा फॉर्मूला जो मैडॉक की पिछली रिलीज़ के लिए अक्सर कारगर रहा है. वहीं ‘थामा’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले भी सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू शेयर कर रहे हैं और इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. कई ने रश्मिका, आयुष्मान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग की सराहना की है तो कई ने इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म तक कहा है. वहीं कई ने इसे परफेक्ट दिवाली वॉच बताया है.

एक ने लिखा है, “ 4 स्टार की हक़दार, मेन बात है – कहानी, पहला भाग धीमा ज़रूर है, लेकिन गहराई से जुड़ा हुआ है और आपको दादी की कहानी के दिनों में वापस ले जाएगा. लेकिन खुद को तैयार रखें. दूसरा भाग रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्विस्ट, अनएक्सपेक्टेड टर्न और एक ज़बरदस्त कैमियो एक्शन एंट्री से भरपूर है.” 

 

एक अन्य ने लिखा, “अभी थामा देखी, आयुष्मान खुराना अपनी पूरी फ़ॉर्म में हैं, हंसी और रोमांच का ऐसा तड़का लगा रहे हैं जैसा सिर्फ़ वही लगा सकते हैं. कॉमेडी ज़बरदस्त है, और डरावने सीन भी लाजवाब हैं, रश्मिका मंदाना ने भी अपना खूबसूरत और रहस्यमयी आकर्षण बिखेरा है. अनएक्सपेक्टेड की उम्मीद करें! अनीत पड्डा.” 

 

कई और ने भी  ‘थामा’ की खूब तारीफ की है. 

 

कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है ‘थामा’? 
भारत भर में 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई, ‘थामा’ इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर अकेले दम पर धमाल मचा रही है और उसे हिंदी सिनेमा से कोई खास टक्कर नहीं मिल रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इसकी ओपनिंग 30-32 करोड़ रुपये की होगी, जो पिछले साल की दिवाली हिट फिल्मों जैसे ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ से थोड़ी कम है, लेकिन अगर पॉजिटिव ‘वर्ड-ऑफ-माउथ’ रहता है तो इसकी कमाई वीकेंड पर आराम से बढ़ सकती है. 



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading