Supreme News24

Top 4 गेंदबाज, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के; एक भारतीय दिग्गज का नाम भी शामिल


रोहित शर्मा, क्रिस गेल, विराट कोहली, निकोलस पूरन जैसे कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिनके सामने अच्छे अच्छे गेंदबाज कांपते हैं. ये बल्लेबाज बड़े बड़े छक्के उड़ाने में माहिर हैं. लेकिन यहां हम उन टॉप 4 मुख्य गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के हैं.

मुख्य गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर पाकिस्तान के वसीम अकरम हैं, जो अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. इस लिस्ट में एक भारतीय के रूप में हरभजन सिंह भी शामिल हैं, जिन्होंने गेंद के साथ बल्ले से भी विरोधियों के छक्के छुड़ाए हैं.

वसीम अकरम (पाकिस्तान)

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले मुख्य गेंदबाज हैं. अकरम ने 460 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 3 शतक शामिल हैं. उनकी सर्वाधिक रनों की पारी 257 है. अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में वसीम अकरम ने 178 छक्के मारे हैं. वह लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.

59 वर्षीय वसीम अकरम ने अपने करियर में 104 टेस्ट और 356 वनडे खेले, इसमें क्रमश 9779 और 18186 रन बनाए (क्रिकबज के अनुसार). टेस्ट में उन्होंने 57 और वनडे में 121 छक्के मारे.

मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश)

बांग्लादेश मशरफे मुर्तजा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 100 से ज्यादा छक्के मारे हैं. उन्होंने कुल 107 छक्के छक्के मारे. 41 साल के मुर्तजा ने 220 वनडे मैचों में 62 छक्के मारे, 36 टेस्ट में 22 और 54 टी20 में 23 छक्के मारे. इस गेंदबाज के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 390 विकेट हैं.

नॉर्मन वनुआ (पीएनजी)

पापुआ न्यू गिनी (PNG) के प्लेयर नॉर्मन वनुआ ने 57 वनडे मैचों में 837 रन बनाए, इस फॉर्मेट में उन्होंने 49 छक्के जड़े. मात्र 31 साल के इस गेंदबाज ने अपने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 47 छक्के जड़े हैं. उन्होंने दोनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 96 छक्के मारे हैं.

हरभजन सिंह (भारत)

मुख्य गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हरभजन सिंह हैं, जो इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं. 45 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज हरभजन ने अपने करियर में कमाल की गेंदबाजी से भारत को कई मैच जिताए. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 81 छक्के लगाए हैं.

हरभजन ने 103 टेस्ट मैचों में 2224 रन बनाए, इस फॉर्मेट में 42 छक्के जड़े. 236 वनडे मैचों में उन्होंने 35 और 28 टी20 मैचों में 4 छक्के लगाए.



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading