Supreme News24

US में बैठकर भारत को धमकाया, BLA पर बैन और मेहमान नवाजी… ट्रंप ने आसिम मुनीर को दिए ये 5 गिफ्ट, पूरी कर दी मन की मुराद!


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बाद भारत के साथ उनके रिश्ते इतने तल्ख हो जाएंगे इसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी. पहले भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का ऐलान और फिर पाकिस्तानी फील्‍ड मार्शल असीम मुनीर की ओर से यूएस से भारत को परमाणु हमले की धमकी इस बात की गवाही देती है कि भारत-अमेरिका के बीच हालात उम्मीद से ज्यादा खराब हैं. आसिम मुनीर की यात्रा के दौरान ट्रंप ने पाकिस्तान के हक में कई बड़े फैसले लिए हैं.

यूएस ने BLA को आतंकी संगठन घोषित किया

अमेरिका ने सोमवार (12 अगस्त 2025) को बलूचिस्‍तान ल‍िबरेशन आर्मी (BLA) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि बीएलए ने 2019 से कई हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिसमें मजीड ब्रिगेड की ओर से किया गया हमला भी शामिल है. बलूच साल 1947 से ही आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं.

ट्रंप ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा

एक तरफ पाकिस्तान सेना चीन के साथ मिलकर बलूच‍िस्‍तान के प्राकृतिक संसाधनों पर कब्‍जा कर रही है. दूसरी तरफ अमेरिका की ओर से BLA को आतंकी संगठन घोषित करना उनके लिए झटका है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हैं, लेकिन भारत के दुश्मन पाकिस्तान की लगातार मदद कर उन्होंने भारत की पीठ में छुरा घोंप दिया है.

ट्रंप ने मनीर को दिए ये पांच गिफ्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर को पहला गिफ्ट व्हाइट हाउस बुलाकर उसकी मेहमान नवाजी करके दिया. ऐसा पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ है. यहां दोनों देशों के बीच भारत-ईरान के मुद्दे पर बातचीत हुई. मुनीर को दूसरी गिफ्ट उसे अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के कार्यक्रम में बुलाकर दिया गया. अमेरिका की यही सैन्‍य कमान पूरे खाड़ी देशों में सैन्‍य अभियान को देखती है.

ट्रंप ने मुनीर को चौथा गिफ्ट भारत को खुले तौर पर परमाणु धमकी देने की आजादी के तौर पर दिया. उसके बाद बीएलए को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर यूएस ने मुनीर को चौथा गिफ्ट दिया. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थक को लगता था कि ट्रंप उनकी रिहाई को लेकर आसिम मुनीर पर दवाब डालेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुनीर को पांचवां गिफ्ट देते हुए ट्रंप ने इमरान खान को जेल में बंद क‍िए जाने पर चुप्पी साधी रखी.

आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी. उन्होंने कहा, “हम परमाणु संपन्न देश हैं. इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा.” 

मुनीर की धमकी पर भारत का जवाब

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को आसिम मुनीर के बयान पर कहा, “परमाणु हथियारों की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है. इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के परमाणु कमांड और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए मजबूर करते हैं. यह खेदजनक है कि ये टिप्पणियां एक मित्र देश (अमेरिका) की धरती से की गई.”

ये भी पढ़ें : इधर मुनीर और बिलावल दे रहे परमाणु हमले की धमकी, उधर पानी के लिए हाथ फैलाए खड़ा PAK, बोला- ‘प्लीज जितना जल्दी…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *