Vastu Tips: नहाने के बाद न करें ये काम, सूर्य, चंद्र और राहु जैसे ग्रह हो जाएंगे खराब

कई लोग नहाने के बाद सीधा सोने चले जाते हैं, जोकि स्वास्थ्य के लिए भी सही नहीं है. वास्तु शास्त्र की माने तो नहाने के तुरंत बाद बिस्तर पर सोने या लेटने से सूर्य की तेजस्विता घटती है. सूर्य के कमजोर होने पर आलस्य और थकान बढ़ता है.

नहाने के बाद यह सुनिश्चित कर लें कि बाथरूम में गंदगी न हो. कई लोग नहाने के बाद बाल्टी में बचा गंदा पानी, गंदे कपड़े आदि उसी तरह से छोड़ देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इन कामों से राहु-केतु जैसे ग्रह नाराज होते हैं..

नहाने के बाद बाल टूटकर बाथरूम में गिर जाते हैं और वहीं रह जाते हैं. लेकिन टूटे बालों को बाथरूम में छोड़ देने की आदत अच्छी नहीं होती है. इससे शनि और मंगल जैसे ग्रहों से अशुभ फल मिलने लगते हैं.

कई लोग बाथरूम में भी चप्पल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र की माने तो कभी भी चप्पल पहनकर स्नान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भी राहु-केतु की बुरी दृष्टि का सामना करना पड़ सकता है.

महिलाओं को नहाने के तुरंत बाद मांग भी नहीं भरनी चाहिए. ऐसा करने से पति की आयु कम होती है. दरअसल स्नान के बाद तुरंत बाद बाल गीले होते हैं और पानी भी टपकता रहता है. ऐसे में सिंदूर लगाने पर पानी के साथ सिंदूर भी मांग से बह जाता है. इसलिए नहाने के बाद बालों की अच्छी तरह सुखा लें और इसके बाद ही मांग में सिंदूर भरें.
Published at : 11 Aug 2025 05:50 AM (IST)