Video: आजादी का जश्न मनाते युवकों ने कुत्ते को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
Young Men Slapped Dog: पाकिस्तान से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुई जब कुछ युवक सड़कों पर झंडे और गाड़ियों के साथ जश्न मना रहे थे. तभी एक कार में बैठे पालतू कुत्ते के साथ युवकों ने शर्मनाक हरकत कर दी.
युवकों ने बिना कारण कुत्ते को मार दिया थप्पड़
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जश्न मना रहे कुछ लड़के अचानक एक कार के पास पहुंचे, जिसमें एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते के साथ बैठा था. जश्न में शामिल युवकों ने बिना किसी कारण कुत्ते को थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. वहीं कार मालिक भी इस हरकत से परेशान दिखा.
Group of Pakistanis who were out on roads celebrating Pak independence day slapped a pet dog inside Car.
Worst than animals 😡pic.twitter.com/RNlBfM1Kmk
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) August 15, 2025
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो आया, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बड़ी संख्या में यूज़र्स ने इस हरकत की निंदा की और कहा कि आजादी का जश्न मनाने का मतलब जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करना नहीं है. कई लोगों ने ऐसे युवकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
पाकिस्तान की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
पशु प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की आलोचना करते हुए कहा कि जानवर भी इंसानों की तरह संवेदनशील होते हैं और उनके साथ मारपीट करना बेहद अमानवीय है. कुछ लोगों ने इसे पाकिस्तान की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी हरकतें करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई जानवरों के साथ दुर्व्यवहार न करे.
यह वीडियो लगातार शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स ने यह भी कहा कि आजादी का असली मतलब इंसानियत और करुणा को समझना है, न कि दूसरों या जानवरों को चोट पहुँचाना.
ये भी पढ़ें-
Video: गजब होई गवा रे! क्रेन से मंत्री जी की फॉर्च्यूनर उठा ले गई यूपी पुलिस, वीडियो वायरल

