Video: आधी रात में आया और गली में खड़ी बाइक्स में लगा दी आग, घटना सीसीटीवी में कैद
Karnataka News: कर्नाटक के बेंगलुरु के डीजे हल्ली इलाके में रात 2:45 बजे करीब एक बदमाश ने एक नई बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे दो बाइक और एक साइकिल जलकर पूरी तरह जल गई. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेद में कैद हुआ है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जनिए पूरे मामले के बारे में
ये घटना 14 अगस्त की सुबह 2:45 बजे हुई, जब एक अनजान व्यक्ति ने डीजे हल्ली इलाके में एक नई बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे व्यक्ति बाइक के पास आता है. पेट्रोल डालता है और फिर उसे आग लगा देता है. आग इतनी तेजी से फैली कि पास में खड़ी दो अन्य बाइक और एक साइकिल भी जलकर खाक हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Bengaluru: Two bikes and a bicycle were gutted after a miscreant poured petrol on a new bike and set it on fire around 2:45 in the morning in D J Halli area. Identity of the accused is yet to be ascertained.
pic.twitter.com/iKgZhOK5su
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 14, 2025
आग लगाने के बाद व्यक्ति हुआ फरार
व्यक्ति आग लगाने के बाद मौके से फरार हो जाता है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है. घटना के समय इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त थी, लेकिन फिर भी ऐसा हादसा हो गया, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान जल्द ही हो जाएगी और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए.

