Video: उचित दूरी बनाए रखें, वरना ऐसा होगा हाल, पीछे फिसला ट्रक, कार को कुचला, देखें वीडियो
Truck Crushed Car: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक कार ट्रक के बिलकुल पीछे चल रही थी. अचानक ट्रक रुका और फिर पीछे की ओर जाने लगा. कार चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और देखते ही देखते कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. यह पूरी घटना दूसरी गाड़ी में लगे कैमरे में कैद हो गई और अब इंटरनेट पर लोग इसे देखकर हैरान हैं.
जानें क्या है टेलगेटिंग?
विशेषज्ञ हमेशा चेतावनी देते हैं कि ट्रक या बड़े वाहनों के बिल्कुल पीछे चलना बेहद खतरनाक है. इसे टेलगेटिंग कहते हैं. इस स्थिति में आपकी दृश्यता कम हो जाती है और प्रतिक्रिया करने का समय भी घट जाता है. एक छोटी-सी गलती भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
जब आप ट्रक के बहुत पास चलते हैं, तो आपके सामने की सड़क पूरी तरह से ढक जाती है. आगे ट्रैफिक में कोई रुकावट या खतरा हो तो आप समय रहते उसे देख नहीं पाते.
ब्लाइंड स्पॉट की वजह से होते हैं हादसे
ट्रक भारी भरकम होते हैं. उन्हें रोकने के लिए कारों से कहीं ज्यादा लंबी दूरी की जरूरत होती है. अगर ट्रक अचानक ब्रेक लगा दे या टायर फट जाए तो पीछे चल रही गाड़ी के पास बचने का लगभग कोई मौका नहीं रहता.
ट्रक के चारों ओर बड़े ब्लाइंड स्पॉट होते हैं. अगर आप इन हिस्सों में हैं तो ट्रक चालक आपको बिल्कुल भी नहीं देख पाएगा. ऐसे में दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

