Video: कार के लगाए जोरदार ब्रेक, स्टीयरिंग में फंस गई बच्ची! आप न करें ऐसी गलती, वीडियो वायरल

Accident At Breaker: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों को हैरान और नाराज कर दिया. इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची को कार के अंदर तेज झटका लगने पर आगे की विंडशील्ड से टकराते हुए देखा जा सकता है. घटना तब हुई जब कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, ताकि सामने धीमी गति से चल रही गाड़ी से टक्कर न हो.
ब्रेक मारने से हुआ हादसा
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्ची कार की आगे वाली सीट पर बिना सीटबेल्ट या चाइल्ड सीट के खड़ी थी. जैसे ही कार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारे, बच्ची का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सिर के बल विंडशील्ड से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखने वालों का दिल दहल गया.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोग गुस्से से भर गए. नेटिज़न्स ने ड्राइवर की लापरवाही की जमकर आलोचना की. लोगों का कहना है कि यह साफ तौर पर बच्चे की जान को खतरे में डालने वाला काम है. कार में सफर करते समय बच्चों के लिए सीटबेल्ट या चाइल्ड सेफ्टी सीट का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है, खासकर छोटी उम्र के बच्चों के लिए.
लापरवाही से हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
कई यूजर्स ने लिखा कि इस तरह की लापरवाही एक छोटी सी गलती में बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है. अगर विंडशील्ड टूट जाती या बच्ची का सिर और जोर से टकराता, तो गंभीर चोट लग सकती थी, यहां तक कि जान भी जा सकती थी.
बच्चों को कभी भी आगे की सीट पर खड़े होकर या बिना सीटबेल्ट के बैठने न दें. ट्रैफिक नियमों के अनुसार, बच्चों के लिए चाइल्ड सीट का इस्तेमाल करना जरूरी है, जिससे अचानक ब्रेक या टक्कर की स्थिति में उनकी सुरक्षा हो सके.
ये भी पढ़ें-
Video: अगर आपको लगता है, आपकी जिंदगी बहुत मुश्किल है तो इस वीडियो को जरूर देखें, मिलेगी सीख