Video: डिलीवरी करने जा रहा शख्स भारी बारिश में खुले नाले में गिरा, फोन खो गया, बाइक भी टूटी, वीडियो वायरल

Hyderabad News: हैदराबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के दौरान डिलीवरी का काम कर रहे एक युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया. यह मामला शनिवार का है, जब फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के लिए काम करने वाले सैयद फ़रहान शहर में ऑर्डर डिलीवर करने निकले थे.
डिलीवरी बॉय का मोबाइल फोन नाले में बहा
बताया जा रहा है कि फरमान बारिश के बीच अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी अचानक सड़क पर बने एक खुले नाले में गिर गए. इस हादसे में उनका मोबाइल फोन नाले में बह गया और उनकी बाइक को भी काफी नुकसान हुआ. हादसे के बाद उन्हें काम रोकना पड़ा और काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
🚨 Hyderabad | 9 Aug 2025, 9:30 PM Near TKR Kaman, @zomato delivery Worker falls into drainage during heavy rain — bike & phone gone. ₹10 rain bonus = worker’s life, @deepigoyal❓ 💔@TelanganaCMO @revanth_anumula @Ponnam_INC@VivekVenkatswam#TGPWU #ShaikSalauddin #GigWorkers pic.twitter.com/z5lnPAvFGM
— Telangana Gig and Platform Workers Union (@TGPWU) August 10, 2025
इस घटना ने गिग वर्कर्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन ने इस हादसे पर चिंता जताई और कंपनी से जवाब मांगा कि आखिर ऐसे हालात में अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं. यूनियन का कहना है कि क्या एक डिलीवरी वर्कर की जान की कीमत सिर्फ 10 या 15 रुपये के बारिश बोनस के बराबर है?
वर्कर्स की सुरक्षा पर उठे सवाल
यूनियन ने यह भी कहा कि कंपनियों को सिर्फ ऑर्डर डिलीवर करवाने पर ध्यान देने के बजाय अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी ठोस इंतजाम करने चाहिए. खुले नाले, खराब सड़कें और बारिश के दौरान पानी भरने जैसी स्थितियां डिलीवरी वर्कर्स के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं.
फरमान के साथ हुआ यह हादसा सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है, जहां लोग सवाल उठा रहे हैं कि कंपनियां मुनाफा कमाने के साथ-साथ अपने वर्कर्स की सुरक्षा पर क्यों ध्यान नहीं देतीं. कई लोगों का कहना है कि सरकार और नगर निगम को भी ऐसे खुले नालों को ढकने और बारिश के मौसम में सुरक्षा इंतजाम करने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें-
Video: मोड़ पर जोरदार टक्कर, हवा में उछला बाइक सवार, कार की हालत भी हो गई खराब, देखें वीडियो