Video: तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला, उछल गया बाइक वाला, हादसे का वीडियो वायरल
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के पेरियानायक्कनपलायम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति नशे की हालत में कार चला रहा था. उसकी गाड़ी तेज रफ्तार में नियंत्रित खोने से सड़क पर जा रहे दो बाइक सवारों और एक कार से टकरा गई. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि यह घटना 10 अप्रैल 2025 को हुई थी.
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर घायलों को उठाया और उनकी मदद की. वहीं, एक अन्य कार को भी हल्की क्षति पहुंची. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग गुस्से में थे कि एक व्यक्ति की लापरवाही से कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई.
CCTV footage of an accident in Periyanayakkanpalayam, Tamil Nadu, where an elderly drunken man injured three people.
10/04/2025 pic.twitter.com/G1AMcKcxv5
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 14, 2025
बुजुर्ग व्यक्ति पूरी तरह नशे में था और उसे गाड़ी चलाने की हालत में नहीं होना चाहिए था. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा. वहीं, बुजुर्ग चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
डॉक्टरों के अनुसार, दोनों बाइक सवारों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि चालक पर नशे में गाड़ी चलाने और लापरवाह ड्राइविंग के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह हादसा सीसीटीवी में कैद होने के कारण अब सोशल मीडिया पर हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: नीचे गिराकर मारे थप्पड़, बरसाएं घूसे… सड़क पर पुनीत सुपरस्टार की पिटाई का वीडियो वायरल

