Video: थार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, उड़ गए परखच्चे, देखें रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र में शानिवार 16 अगस्त की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक्टिवा सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों घायलों को गंभीर चोटें आई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे वर्तमान में आईसीयू में हैं, लेकिन खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच दहशत और गुस्से का कारण बनी हुई है.
एक्टिवा सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े
बता दें कि ये हादसा सुबह के समय वसंत विहार के फेज 1 में हुआ, जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. वायरल वीडियो में एक काले रंग की थार गाड़ी तेज गति से सड़क पर दौड़ती हुई नजर आ रही है, जो अचानक एक्टिवा सवार दो लोगों से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्टिवा सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे ने इस हादसे को रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें थार गाड़ी के ड्राइवर के लापरवाह ड्राइविंग का स्पष्ट सबूत मिलता है.
Terror of Thar strikes in Vasant Vihar, Dehradun. two on an Activa left with major injuries, now in ICU but out of danger. pic.twitter.com/CgHQG1ixuw
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 15, 2025
घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया
हादसा इतना खतरनाक था कि जिसने भी इसकी वीडियो देखी वो हैरान हो गया. हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को तुंरत पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें आईसीयू में रखा. हालांकि, चिकित्सा सूत्रों के मुताबिक, दोनों अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. घायलों की पहचान अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के मुताबिक वे क्षेत्र के निवासी हो सकते हैं.

