Video: दिल्ली मेट्रो के अंदर बंदर की सवारी, खूब टहला, डरे सहमे बैठे रहे यात्री, वीडियो वायरल

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के वैशाली स्टेशन पर 11 अगस्त को एक अनोखी और मजेदार घटना घटी, जब एक बंदर मेट्रो ट्रेन के अंदर घूमता हुआ नजर आया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें बंदर मेट्रो के डिब्बे में इधर-उधर कूदता और यात्रियों के बीच घूमता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो न सिर्फ लोगों के लिए हास्य का विषय बना, बल्कि इसने दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.
यात्री बंदर की हरकतों का मजा लेते हुए दिखे
यह घटना दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर वैशाली मेट्रो स्टेशन पर हुई. वीडियो में दिख रहा है कि बंदर मेट्रो ट्रेन के अंदर यात्रियों के बीच घूम रहा था. वायरल वीडियो में एक बंदर मेट्रो के डिब्बे में कूदता-फांदता नजर आ रहा है. वह सीटों पर चढ़ता, रेलिंग, पकड़ता और यात्रियों के बीच बेफिक्र घूमता दिखा. कुछ यात्रियों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर वायरल हो रहा है. वीडियो में यात्रियों को हंसते और बंदर की हरकतों का मजा लेते हुए देखा जा सकता है, हालांकि कुछ यात्री डरे हुए भी दिखे.
बंदर को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला गया
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ यात्री बंदर को देखकर हंस रहे थे, जबकि कुछ ने उससे दूरी बनाए रखी. किसी भी यात्री को बंदर से कोई नुकसान नहीं पहुंचा और बंदर भी शांतिपूर्वक डिब्बे में घूमता रहा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक मेट्रो कर्मचारियों ने बंदर को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला और उसे स्टेशन के बाहर छोड़ दिया.