Video: पहले देखी है ऐसी अनोखी चोरी? सोना-चांदी नहीं गमलों को चुराता है चोर, वीडियो वायरल
Uttar Pradesh News: आपने चोरी की तमाम खबरें सुनी और देखी होंगी. कहीं सोने-चांदी की चोरी, पैसों की चोरी या किसी कीमती चीज की चोरी, लेकिन क्या आपने गमलों की चोरी के बारे में सुना है? अगर नहीं तो हम बताते हैं आपको इस अनोखी चोरी के बारे में ,जो हाल ही में उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हुई है, यहां चोर कीमती सामान चुराने के बजाय घरों के बाहर रखे गलमों को चुरा रहा है. इस अनोखी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए.
गमले को चुराकर मौके से फरार हुआ चोर
यह घटना ललितपुर के एक इलाके में हुई, जहां एक चोर ने घरों के बाहर सजावट के लिए रखे गमलों को चुराने की वारदात को अंजाम दिया. इन गमलों में फूल-पौधे लगे हुए थे. वीडियो में देखा गया कि चोर पहले चुपचाप आता है और आसपास देखने लगता है कि कहीं कोई उसे देख न रहा हो और फिर एक घर के बाहर से एक गमला उठा लेता है और फिर वहां से फरार हो जाता है.
लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रियाएं दी
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर ने रात में सबके सोने के बाद गमलों को चोरी किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर इस तरह डर रहा होता है, जैसे वह बहुत ही कीमती सामान चुरा रहा है. सोशल मीडिया पर इस अनोखी चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोगों ने कहा कि आज से पहले ऐसी अनोखी चोरी कभी नहीं देखी. ये वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.